Gumla Crime : गुमला सदर थाना पुलिस ने अपनी सतर्कता और सक्रियता के दम पर विगत एक सप्ताह में घटित तीन अलग-अलग आपराधिक घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस ने इन मामलों में संलिप्त कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी और लूट की गई संपत्ति भी बरामद की है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : छोटा तालाब में युवक डूबा, एनडीआरएफ की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग
पहली घटना गृहभेदन (चोरी) की है, जिसमें एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी किए गए दो लैपटॉप और नगद राशि को भी बरामद कर लिया। यह घटना इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में फैली चिंता के बीच बड़ी सफलता मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें- Breaking : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात
Gumla Crime : स्कूटी लूटपाट मामले में आरोपी गिरफ्तार, स्कूटी बरामद
दूसरी घटना में बसुआ टोटो रोड पर हुई स्कूटी लूटपाट के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लूटी गई स्कूटी बरामद की। यह घटना शहरवासियों के बीच सुरक्षा को लेकर उठे सवालों के बीच राहत देने वाली रही। वहीं तीसरी घटना में बहुआ क्षेत्र में जल संसाधन विभाग की नहर पाइपलाइन को काटते हुए दो युवकों को रंगे हाथों पकड़ा गया। इस कार्रवाई ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों को सख्त संदेश दिया है।
ये भी पढ़ें- JSSC CGL पेपर लीक मामला: CID को हाईकोर्ट की फटकार, जताई नाराजगी…
एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसकी मॉनिटरिंग सदर थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने की। करमाली ने आम लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि सदर थाना क्षेत्र में अब गश्त और सख्ती और तेज कर दी गई है ताकि अपराधियों पर नकेल कसी जा सके।
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Ranchi Crime : ऑनलाइन मोहब्बत के चक्कर में लुटा दिए 1.45 करोड़, रांची का हुआ कंगाल, मामला दर्ज
Palamu : कुख्यात गैंगस्टर डब्लू सिंह ने डाला हथियार, तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज…
Bokaro : बेरमो में पुलिस की बड़ी रेड: 80 किलो गांजा और अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार…
Palamu Murder : प्रेमिका के सामने प्रेमी को उतार दिया मौत के घाट, चार आरोपी गिरफ्तार…
Highlights