Hazaribagh : हजारीबाग में मंगलवार को जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। बाईपास क्षेत्र के 6 होटलों और रेस्टोरेंट्स में देह व्यापार की शिकायतों के बाद सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसके तहत सभी होटलों को सील कर दिया गया और मौके से 30 कपल्स, होटल संचालक और स्टाफ को हिरासत में लिया गया।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : NH-33 पर दर्दनाक सड़क हादसा, नवजात बच्चे समेत महिला की दर्दनाक मौत…
Hazaribagh : आपत्तिजनक स्थिति में 30 कपल्स को पकड़ा गया
एसपी अंजनी अंजन ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि लंबे समय से हजारीबाग बाईपास क्षेत्र में कुछ होटलों में अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित की गई, जिसका नेतृत्व सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने किया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और मौके से आपत्तिजनक स्थिति में 30 कपल्स को पकड़ा गया।
ये भी पढ़ें- Gumla Crime : गुमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट-चोरी की घटना में शामिल पांच अपराधी गिरफ्तार…
Hazaribagh : होटल संचालकों और स्टाफ सहित 17 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पकड़े गए कपल्स को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया और उन्हें सख्त चेतावनी दी गई कि आगे से इस तरह के काम से दूर रहेंगे। जबकि होटल संचालकों और स्टाफ सहित 17 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- बालू घाटों की नीलामी को लेकर सभी उपायुक्तों को मुख्य सचिव ने दिया ये अहम निर्देश
एसपी अंजनी अंजन ने सख्त लहजे में कहा कि हजारीबाग एक शिक्षानगरी है, यहां इस तरह की गंदी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने चेतावनी दी कि आगे भी अगर किसी होटल, गेस्ट हाउस या अन्य स्थानों से ऐसे रैकेट की शिकायत मिलती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
शशांक शेखर की रिपोर्ट—
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Ranchi Crime : ऑनलाइन मोहब्बत के चक्कर में लुटा दिए 1.45 करोड़, रांची का हुआ कंगाल, मामला दर्ज
Palamu : कुख्यात गैंगस्टर डब्लू सिंह ने डाला हथियार, तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज…
Bokaro : बेरमो में पुलिस की बड़ी रेड: 80 किलो गांजा और अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार…
Palamu Murder : प्रेमिका के सामने प्रेमी को उतार दिया मौत के घाट, चार आरोपी गिरफ्तार…
Highlights