Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

पटना में TRE-4 अभ्यर्थियों का हल्लाबोल, सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात

पटना : बिहार की राजधानी पटना मंगलवार यानी नौ सितंबर को विरोध के नारों से गूंज उठी। TRE-4 के अभ्यर्थियों के साथ ही डायल 112 के जवान भी सड़कों पर उतरे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सड़कों पर उतरी खचाखट भीड़ की वजह गांधी मैदान इलाके में ट्रैफिक जाम लग गया। भीड़ को काबू करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है, बावजूद इसके अभ्यर्थी आगे बढ़ रहा हैं। उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी की गई है।

कारण था–BPSC TRE-4 अभ्यर्थियों और Dial-112 के जवानों का सड़क पर उतरना

बिहार की राजधानी के गांधी मैदान इलाके से लेकर रामगुलाम चौक, जेपी गोलंबर और एग्जीबिशन रोड तक भारी जाम की स्थिति हो गई। कारण था कि बीपीएससी TRE-4 अभ्यर्थियों और डायल-112 के जवानों का सड़क पर उतरना। TRE-4 के हजारों अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर प्रदर्शन करते दिखे। उनका कहना है कि एक लाख 20 हजार से अधिक सीटों पर तत्काल बहाली हो क्योंकि बिहार के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। अभ्यर्थियों का जत्था एग्जीबिशन रोड से नारेबाजी करते हुए डाकबंगला चौराहा की ओर बढ़ रहे थे। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने डाकबंगला पर बैरिकेडिंग कर दी थी।

प्रदर्शनकारियों और पुलिस में धक्का-मुक्की

इधर, डायल-112 के जवान भी प्रदर्शन में शामिल हो गए। उनकी मांग है कि वेतन बढ़ाया जाए और सेवा शर्तों में सुधार किया जाए। जवानों ने कहा कि वे दिन-रात जोखिम उठाकर काम करते हैं, लेकिन उन्हें उचित वेतन नहीं मिल रहा। बताया रहा है कि प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कई बार धक्का-मुक्की की स्थिति भी बनी। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।

शहर के रामगुलाम चौक से लेकर जेपी गोलंबर तक ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गया। ऑफिस लौटने वाले कर्मचारियों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और हालात बिगड़ने नहीं दिए जाएंगे। वहीं, प्रदर्शनकारी साफ कह रहे हैं कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा।

यह भी देखें :

पटना में सड़कों पर TRE-4 कैंडिडेट्स का प्रदर्शन

अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार 15 सितंबर से पहले 1.20 लाख पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करे। कैंडिडेट्स सीटों की कटौती का विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन में करीब छह हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हैं। छात्र नेता दिलीप कुमार को पटना के डाक गला चौराहा से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बीपीएससी TRE-4.0 के अभ्यर्थी को समर्थन दे रहे थे। पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज की है। छात्र नेता दिलीप कुमार को गिरफ्तार करके पटना के कोतवाली थाना ले जाया गया है।

यह भी पढ़े : Breaking : CM नीतीश का बड़ा ऐलान, ‘2025 में होगा TRE-4 और 2026 में TRE-5’

विवेक रंजन की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe