गिरिडीहः चुनाव को लेकर गिरिडीह प्रशासन की टीम एक्टिव है। लोकसभा चुनाव को लेकर राज्यभर में आचार संहिता लागू है। इसको लेकर राज्यभर में कई जगहों पर छापेमारी के साथ जांच अभियान भी चल रही है। इसी दौरान आज गिरिडीह प्रशासन की टीम ने महारानी नामक यात्री बस से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है।
ये भी पढ़ें-नशे में सड़क पार करना पड़ा महंगा, हो गई मौत……
बरामद रुपयो की जब गिनती की गई तो यह आंकड़ा 1.09 करोड़ रुपये निकली। यह कार्रवाई नेशनल हाइवे पर औंरा के पास की गई है। इस मामले की पुष्टि गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने करते हुए बताया कि बुधवार की रात उन्हें यह सूचना मिली कि बिहार के गया से कोलकाता जा रही महारानी बस में एक करोड़ से अधिक राशि को रखा गया है।
कैश के साथ तीन लोग गिरफ्तार
इस राशि से चुनाव को प्रभावित किया जाना है। इस सूचना पर एफएसटी (फ्लाइंग स्कवॉड टीम) को एक्टिव किया गया।टीम में बगोदर बीडीओ अजय कुमार वर्मा, सरिया-बगोदर एसडीपीओ धनंजय कुमार राम, बगोदर थाना प्रभारी समेत अन्य कर्मियों को शामिल किया गया।
ये भी पढ़ें-जमीन घोटाले मामले में विनोद सिंह सहित तीन को समन जारी, अब आगे…..
टीम ने वाहन जांच अभियान चलाया और बगोदर थाना के औरा के पास महारानी बस को खंगाला गया तो उसमें से 1.09 करोड़ रूपया मिला है। पुलिस ने इस मामले में पैसे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। फिलहाल इस मामले आगे की जांच जारी है।