IAS Pooja Singhal: सीएम के पूर्व पीए रवि केजरीवाल से ईडी की पूछताछ

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व पीए और जेएमएम के पूर्व ट्रेजरर रवि केजरीवाल को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया गया है. ईडी के समन के बाद रवि केजरीवाल ईडी कार्यालय पहुंचे जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. इनका भ्रष्ट आईएएस पूजा सिंघल से क्या कनेक्शन है. इसपर से पर्दा हटेगा. ईडी कार्यालय पहुंचे रवि केजरीवाल ने मीडिया से अबतक कोई बात नहीं कही है. रविवार को वह दोपहर बाद ईडी कार्यालय पहुंचे.

झामुमो ने रवि केजरीवाल को किया निष्कासित

बता दें कि रवि केजरीवाल को हेमंत सरकार को गिराने की साजिश के आरोप में दो वर्ष पहले झामुमो ने पार्टी ने निष्कासित कर दिया था. उन पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया था. उसके बाद उनके खिलाफ धुर्वा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी.

झारखंड में गरमा सकती है राजनीति

रवि केजरीवाल से ईडी की पूछताछ शुरू होने के बाद झारखंड की राजनीति और गरमा सकती है. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि विपक्षी दल रवि केजरीवाल और हेमंत सोरेन के संबंधों का हवाला देकर सरकार को घेरने की कोशिश करे.

सहरसा में शौच के लिए गयी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

भ्रष्टाचार पर जेएमएम के वार पर बीजेपी का पलटवार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − eleven =