पटना: राजधानी पटना में इन दिनों सड़कों पर यातायात व्यवस्था सुधारने के साथ ही अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार ताबड़तोड़ अभियान चला रही है। एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस ने क्रिसमस के दिन राजधानी पटना की सड़कों पर सघन अभियान चलाया और कई वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने वाहनों पर सरकारी विभाग और पदनाम के अलावा वीआईपी लाइट का दुरुपयोग करने के आरोप में करीब 50 से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की और वीआईपी लाइट समेत प्लेट जब्त की।
मामले में पटना ट्रैफिक एसपी ने बताया कि बीते दिनों क्रिसमस के दौरान पटना के लोगों ने धूमधाम से क्रिसमस मना रहे थे लेकिन इसी दौरान सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व शरारत कर रहे हैं। सूचना के आधार पर हमने पटना के मरीन ड्राइव, अटल पथ और बेली रोड पर चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने वीआईपी लाइट, हूटर, काले शीशे समेत कई अन्य तरीके से कानून का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान करीब 50 वाहनों पर कार्रवाई की गई और वाहनों पर लगे वीआईपी लाइट्स और सरकारी प्लेट को खुलवाया गया। इस दौरान 6 लोग नशे की हालत में भी मिले। अभियान के दौरान 6 लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई जिसमें तीन पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। अभियान के दौरान एक दिन में करीब 28 लाख रूपये का पुलिस ने जुर्माना वसूला।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Patna में ‘रघुपति राघव राजाराम पर हुआ हंगामा’ तो लालू ने कहा….
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट