देश का नाम रौशन करने की है चाहत, भविष्य में विश्व भ्रमण की है योजना
नवगछिया : भारत भ्रमण पर पैदल निकला यूपी का युवक – भारत भ्रमण पर निकला युवक 12 राज्यो का पैदल भ्रमण कर रविवार को भागलपुर जिला के नवगछिया एनएच 31 पहुंचा.
जहां स्थानीय युवाओं ने स्वागत किया. उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी अरुण कुशवाहा ने कहा कि देशभक्ति का जज्बा लिए आठ माह पूर्व घर से पैदल ही देश भ्रमण पर निकल पड़ा.
उन्होंने कहा कि अब तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लेह लद्दाख, जम्मू, कश्मीर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तामिलनाडू, उड़ीसा होते हुए बिहार पहुंचे है.
अरुण कुशवाहा ने बताया कि 12 राज्यों के भ्रमण करते हुए बक्सर जिला होते हुए बिहार में प्रवेश किया और बिहार होते हुए अभी सिक्किम जा रहे है. उन्होंने बताया कि बिहार प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है। बिहार के लोग बहुत ही अच्छे हैं.
उन्होंने कहा कि बक्सर, आरा, पटना, गाया जिला सहीत बिहार के कई जिलों में गया. वहां पर सभी लोगों के द्वारा हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसी कड़ी में आज भागलपुर के नवगछिया पहुंचे हैं. बिहार के रास्ते सिक्किम जाने का इरादा है.
भारत भ्रमण पर पैदल निकला यूपी का युवक
अरुण कुशवाहा ने कहा कि 2018 तक इंडियन आर्मी में जाने की तैयारी करता रहा. कई बार फिजिकल में सफल रहा. लेकिन ज्वाइनिंग नहीं मिली। मैं आर्मी लवर था, मगर आर्मी में भर्ती होने के लिए काफी मेहनत की उसके बाद भी नहीं हुआ मेरा सलेक्शन. मैराथन और एथलीट में भी गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
जिसके बाद मैने कुछ अलग करने को सोचा और इतिहास लिखने के लिए 2 नवंबर 2022 को बिना अपने माता पिता को बताए सम्पूर्ण भारत की यात्रा पर निकल गया ताकि हमारे राज्य उत्तर प्रदेश, गांव हरदोई की इज्जत बढ़े.
वैसे भी इतिहास लिखने के लिए कुछ खोना पड़ता है, मैने भी अपने घर परिवार सब कुछ खोया है इसी सोच के तहत देश की विविधता को नजदीक से देखने और जानने के लिए पैदल हीं देश भ्रमण का इरादा किया.
उन्होंने बताया की दो महीने पहले कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहरा कर आगे की यात्रा पर निकला हूं. उन्होंने कहा की देश भ्रमण के बाद भविष्य में पैदल ही विश्व भ्रमण का इरादा किया है.
उन्होंने युवा पीढ़ी के लिए कहा की आज कल के युवा पढ़ाई करने के बाद विदेश चले जाते है जो काम वो विदेशों में रह कर करते है यदि वही काम भारत में रह कर करे तो अपना भारत बहुत आगे जायेगा.
वहीं उन्होंने कहा की आजकल के युवा नशे की ओर बहुत जल्दी आक्रशित हो जाते है उनको ये सोचना चाहिए कि नशा खराब चीज है इससे कई तरह को बीमारियां हो सकती है, इस लिए युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए.
राज्य और अपने जिला के प्रति इनका सोच पूरे विश्व में इनको अलग पहचान दिलाएगा.
Highlights