अररिया : अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर सोमवार की देर रात उस समय यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जब जोगबनी से आनंद विहार जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या-12487 में कुंभ स्नान को लेकर ट्रेन में अप्रत्याशित भीड़ रहने व ट्रेन के बॉगी का मुख्य दरवाजा लॉक रहने के कारण दर्जनों यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। ट्रेन अररिया कोर्ट से अगले स्टेशन के लिए प्रस्थान कर गई। ट्रेन छूट जाने के बाद यात्रियों ने प्लेटफार्म पर हंगामा करना शुरू कर दिया।
हालांकि ट्रेन के अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद आरपीएफ के द्वारा ट्रेन के कई बॉगी के मुख्य द्वार को खुलवाकर यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ाया। इसके बावजूद इसके सैकड़ों यात्री ट्रेन में नही चढ़ पाए। ट्रेन छूटने के बाद आक्रोशित यात्रियों ने अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर जमकर बवाल काटा और हंगामा किया।
यह भी पढ़े : महाकुंभ में श्रद्धालुओं के सैलाब वाली अभूतपूर्व स्थिति में प्रयागराजवासियों के संयम को CM Yogi का वंदन
यह भी देखें :
मंटू भगत की रिपोर्ट