Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

Fight Against Obesity में PM Modi ने शुरू हुए अभियान में निरहुआ, उमर अब्दुल्ला-आनंद महिंद्रा समेत 10 को किया नामित

डिजिटल डेस्क : Fight Against Obesity में PM Modi ने शुरू हुए अभियान में निरहुआ, उमर अब्दुल्ला-आनंद महिंद्रा समेत 10 को किया नामित। Fight Against Obesity यानि मोटापे के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अभियान की शुरूआत की है।

PM Modi ने एक दिन पहले मन की बात कार्यक्रम में मोटापे को लेकर बातचीत की थी। उसी कड़ी में PM Modi ने आज सोमवार को मोटापे को लेकर एक अभियान की शुरुआत की है।

इसमें पीएम मोदी ने देश की 10 हस्तियों को नामित किया है। ये नामित हस्तियां मोटापे के खिलाफ PM Modi की शुरू की गई लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करेंगे।

PM Modi के नामित 10 हस्तियों को जानें…

Fight Against Obesity में PM Modi की ओर से नामित 10 हस्तियां अपने-अपने क्षेत्र में अलग साख रखती हैं। इसमें तमाम क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं।

Fight Against Obesity में PM Modi की ओर से नामित हस्तियों में आजमगढ़ से पूर्व भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के अलावा एथलीट मनु भाकर और एथलीट मीराबाई चानू शामिल हैं।

निरहुआ की फाइल फोटो
निरहुआ की फाइल फोटो

इनके अलावा महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, इंफोसिस की संस्थापक और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति और इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि शामिल हैं।

साथ ही PM Modi ने अपने Fight Against Obesity अभियान में मलयालम फिल्मों के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल, हिंदी और तमिल फिल्मों के अभिनेता आर. माधवन और प्रसिद्ध पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल को भी नामित किया है।

आनंद महिंद्रा और मनु भाकर की फाइल फोटो
आनंद महिंद्रा और मनु भाकर की फाइल फोटो

अभियान में नामित हस्तियों से PM Modi की अपील

Fight Against Obesity अभियान में PM Modi का फोकस  मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने पर है।

इसी क्रम में PM Modi ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘जैसा कि कल की मन की बात में बताया गया था, मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए निम्नलिखित लोगों को नामांकित करना चाहता हूं।

…मैं उनसे यह भी अनुरोध करता हूँ कि वे सभी 10 लोगों को नामांकित करें ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो!’

 पीएम मोदी की फाइल फोटो
पीएम मोदी की फाइल फोटो

Fight Against Obesity में महिला हस्तियां विशेष तौर पर नामित

Fight Against Obesity में PM Modi ने हस्तियों को नामित करने के क्रम में महिलाओं को विशेष तवज्जो दिया है। एक दिन मन की बात में भी PM Modi ने इंस्पायिरंग वुमेन के लिए घोषणा की थी।

बीते रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 119वें एपिसोड को संबोधित करते हुए PM Modi एक नई पहल की घोषणा की। PM Modi ने कहा था कि इस बार महिला दिवस पर वह अपना एक्स, इंस्टाग्राम अकाउंट्स को देश की कुछ इंस्पायरिंग वुमेन को सौंपने जा रहे हैं।

PM Modi ने कहा था – ‘…इस बार महिला दिवस पर मैं एक ऐसी पहल करने जा रहा हूं, जो हमारी नारी-शक्ति को समर्पित होगी। इस विशेष अवसर पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे एक्स, इंस्टाग्राम के अकाउंट्स उनको देश की कुछ प्रेरणादायक महिलाओं को, एक दिन के लिए सौंपने जा रहा हूं।

…वे 8 मार्च को अपने कार्य और अनुभवों को देशवासियों के साथ साझा करेंगी। …प्लेटफॉर्म भले ही मेरा होगा लेकिन वहां उनके अनुभव, उनकी चुनौतियां और उकी उपलब्धियों की बात होगी।’

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...