मुंगेर: मुंगेर में बेख़ौफ़ अपराधियों ने गुरुवार की शाम अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली एक युवक को छूटे हुए निकल गई जिससे वह घायल हो गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। घटना मुंगेर के नया रामनगर थाना क्षेत्र के बजरंगबली नगर नौवागढ़ी मैदान के समीप की है जहां अचानक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाश ने 5 राउंड फायरिंग की जिसमें एक गोली एक युवक के कंधे को छूते हुए निकल गई जिससे वह घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया।
यह भी पढ़ें – समस्तीपुर में अपराधियों ने की एक युवक की हत्या, दोस्त के साथ…
घायल की पहचान टीकारामपुर निवासी विवेकानंद पासवान के रूप में की गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। मामले में स्थानीय थाना के अधिकारी के ने बताया कि छानबीन में स्थानीय बदमाश पवन मंडल का नाम फायरिंग करने के मामले सामने आ रहा है। फ़िलहाल किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है लेकिन पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- 125 यूनिट मुफ्त बिजली को नीतीश कैबिनेट में मिली स्वीकृति, सोलर यूनिट लगाने पर…
मुंगेर से के एम राज की रिपोर्ट