Monday, August 4, 2025

Related Posts

सेवानिवृत्त क्लर्क के घर में अज्ञात चोरों ने की चोरी, घर में सो रहे पति-पत्नी को बंधक बनाकर घुसे थे 4 चोर

नौबतपुर : पटना जिले के नौबतपुर में एक बार फिर चोरों के दल ने पुलिस के गश्त पर सवाल उठाए है। जहां रविवार की रात्रि नौबतपुर थाना क्षेत्र के जमलपुरा गांव में एमडी कॉलेज के सेवानिवृत क्लर्क सचिंद्र सिंह के घर में चोरों ने लगभग चार लाख के गहने और 50 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए। घटना उस वक्त हुई जब घर में केवल सचिंद्र सिंह और उनकी जया देवी पत्नी थी।

घर में घुसते ही पहले पति-पत्नी को बनाया बंधक, फिर की चोरी

आपको बता दें कि अज्ञात चार की संख्या में चोर घर के अंदर घुसते हैं और सबसे पहले पति पत्नी को बंधक बना लेते हैं। घर में रखें लगभग चार लाख के गहने के साथ ही 50 हजार नगद लेकर निकल गए। यहां तक की सचिंद्र सिंह की पत्नी के गले में मंगलसूत्र को भी कर लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने सुबह में इसकी जानकारी पुलिस और अपने परिवारजनों को दी। जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।

यह भी देखें :

रात लगभग एक बजे घर में घुसे थे चोर – पीड़ित जया देवी

इधर, जया देवी ने बताया कि लगभग रात के एक बजे चार लोग घर में आते हैं और पहले हम दोनों को बंधक बना लेते हैं। घर में रखे बख्शा और गोदरेज में रखे बेटी के लिए लगभग चार लाख के गहने और 50 हजार रुपए लेकर निकल गए। साथ ही मेरे गले में मंगलसूत्र को लेकर फरार हो गए। घर में केवल हम ही दोनों थे। बेटा और बहू बाहर में रहते हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी लोग आए हैं। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि इस संबंध में महिला के द्वारा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। फिलहाल एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंच चुकी है और चोरों की पहचान में पुलिस की टीम लगी हुई है।

यह भी पढ़े : बैटरी चोरी के आरोप में लोगों ने बिजली के पोल में बांधकर युवक की जमकर की पिटाई

अवनीश कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe