मेलबर्न में आखिरी समय में भारत की हालत खस्ता, 5 विकेट गिरे

डिजिटल डेस्क : मेलबर्न में आखिरी समय में भारत की हालत खस्ता, 5 विकेट गिरे। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में चायकाल तक भारत का स्कोर संभला हुआ था लेकिन चायकाल के बाद भारत की पारी की हालत फिर से खस्ता हो गई। भारत को ताबड़तोड़ 2 झटके लगे। इस तरह आधी भारतीय टीम आखिरी दिन के आखिरी सेशन में पेवैलियन लौट चुकी है।

चायकाल के बाद भारत को लगे 2 अहम झटके

पांचवें दिन चायकाल तक 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए थे। फिर चायकाल के बाद भारत को 121 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। ट्रेविस हेड ने ऋषभ पंत को मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया। वह 104 गेंद में 30 रन बना सके।

पंत ने यशस्वी के साथ मिलकर दूसरे सत्र में भारत का कोई विकेट नहीं गिरने दिया था, लेकिन तीसरे सत्र में वह एकाग्रता खो बैठे और बड़े शॉट के चक्कर में विकेट गंवा बैठे। पंत ने यशस्वी के साथ 88 रन की साझेदारी की। 127 के स्कोर पर भारत को पांचवां झटका लगा। रवींद्र जडेजा दो रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। भारत का स्कोर पांच विकेट पर 130 रन है।

मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच रोमांचक दौर में।
मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच रोमांचक दौर में।

अभी 29 ओवरों का खेल बाकी और भारत के पास हैं आखिरी 5 विकेट…

चायकाल के बाद अब तक के हुए खेल के बाद अभी 29 और ओवर का खेल बाकी है और जीत के लिए 210 और रन की जरूरत है। फिलहाल यशस्वी के साथ नीतीश रेड्डी क्रीज पर हैं। ट्रेविस हेड ने ऋषभ पंत को मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया। वह 104 गेंद में 30 रन बना सके। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने अब तक दो विकेट लिए हैं, जबकि मिचेल स्टार्क को एक विकेट मिला है। भारत ने दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया।

मेलबर्न में दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल का जलवा।
मेलबर्न में दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल का जलवा।

भारत की ओर से दूसरी पारी में यशस्वी ने लगाया फिफ्टी…

इससे पहले भारतीय पारी को संभालते हुए यशस्वी ने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक लगाया। उस तक उन्होंने ऋषभ पंत के साथ अब तक 53 रन की साझेदारी कर ली थी। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 63 रन और ऋषभ पंत 28 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक 79 रन की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने दूसरे सत्र में संभल कर खेला और विकेट नहीं गिरने दिया।

मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच रोमांचक दौर में।
मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच रोमांचक दौर में।

मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट की पूरी अपडेट कहानी एकनजर में समझें…

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। शुक्रवार को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हुई।

सोमवार को पांचवां और आखिरी दिन का खेल जारी है। भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य है। पांचवें दिन चायकाल तक 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 112 रन बना लिया था। भारत ने दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया था। तीनों झटके पहले सत्र में ही लगे थे लेकिन चायकाल बाद लगतारा 2 झटकों से भारत की हालत से फिर से खस्ता हो गई।

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img