नई दिल्ली : तिहाड़ जेल से मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली से सियासत से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। दिल्ली के सीएम आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में पहली बार इंसुलिन दी गई। उनका शुगर लेवल लगातार बढ़ रहा था। उनका शुगर लेवल 300 से ऊपर करीब 320 तक पहुंचने का दावा किया गया था। तिहाड़ जेल प्रशासन और आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से इसकी पुष्टि की है कि न्यायिक हिरासत में तिहाड़ में बंद मधुमेह पीड़ित अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन का औषधीय डोज दी गई है।
आप ने बताया है कि ईडी की गिरफ्तारी के बाद पहली बार सीएम केजरीवाल को इंसुलिन दी गई जिसके लिए मुख्यमंत्री को भी कोर्ट जाना पड़ा। ईडी की गिरफ्तारी के बाद पहली बार उन्हें इंसुलिन दी गई।
तिहाड़ प्रशासन पर आप ने उठाए सवाल, कहा – साबित हुआ सीएम केजरीवाल सही थे
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर खुशखबरी मिली है। उन्होंने कहा कि खबर आ रही है आखिर जेल प्रशासन ने मुख्यमंत्री जी को बढ़ती हुई सुगर के लिए इंसुलिन दे दी। उन्होंने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार के अधीन अफसर कहते हैं सभी कैदी एक समान हैं। क्या इंसुलिन के लिए सभी तिहाड़ के कैदी कोर्ट जाते हैं?
क्या सभी कैदियों को बीमारी की दवाई के लिए कोर्ट जाना पड़ता है? क्या सभी कैदियों को इंसुलिन के लिए एक हफ्ता टीवी और अखबार में बहस करनी पड़ती है? आज साफ हो गया मुख्यमंत्री सही थे, उन्हें इंसुलिन की जरूरत थी लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार के अधीन अधिकारी जानबूझकर उनका इलाज नहीं कर रहे थे। उन्होंने पूछा कि अगर इंसुलिन की जरूरत नहीं थी तो अब क्यों दे रहे हैं? यह इसलिए क्योंकि पूरी दुनिया इनपर लानत भेज रही है.
तिहाड़ में 1000 कैदी मुधमेह पीड़ित, कल केजरीवाल का शुगर लेवल 217 था
तिहाड़ के अधिकारी ने कहा है कि कल यानी सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में कम खुराक वाली इंसुलिन दी गई। कल उनका शुगर लेवल 217 था। एम्स टीम ने कहा था कि स्तर 200 पार होने पर उन्हें कम खुराक वाली इंसुलिन दी जा सकती है। तिहाड़ जेल के महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल ने कहा, खाना हमारे यहां समय पर दिया जाता है। अदालत आदेश के चलते इन्हें घर से खाना आता है, जिसकी जांच में 5 से 7 मिनट का समय लगता है। हमारे यहां लगभग 900-1000 कैदियों को मधुमेह है।
तिहाड़ जेल प्रशासन ने मधुमेह पर जारी विवाद को बताया सियासत
है। तिहाड़ जेल के महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल ने आगे कहा कि इस जेल में बंद करीब 1000 मुधमेह पीड़ित कैदियों की स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय देखरेख का प्रबंधन नियमित तौर पर जारी है। उसमें कहीं कोई कोताही नहीं होती। मेरे लिए ये मुद्दे नहीं हैं लेकिन अगर लोग राजनीति के लिए ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं तो मुझे इसमें शामिल नहीं होना। न्यायिक हिरासत में तिहाड़ में बंद अरविंद केजरीवाल के पत्र पर उन्होंने कहा कि जेल में 20,000 लोग हैं, हर किसी को कुछ न कुछ समस्याएं हैं।
हमें उनके निवारण की भी व्यवस्था करनी होगी। हर जेल में एक विजिटिंग जज होते हैं, जो स्वास्थ्य संबंधी जरूरतें, साफ-सफाई और कानूनी समाधान तक पहुंच आदि पर नजर रखते हैं। वे कैदियों की शिकायतें भी सुनते हैं। यहां भी वही व्यवस्था है।
तिहाड़ जेल में 1 अप्रैल से हैं सीएम केजीरवाल
शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 31 मार्च तक ईडी की हिरासत में रखने के बाद कोर्ट ने 1 अप्रैल को उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था। जेल में बंद सीएम केजरीवाल ने निजी डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परामर्श लेने के लिए याचिका दाखिल की थी।
इसमें उन्हें झटका लगा लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया लेकिन कोर्ट ने कहा कि अगर केजरीवाल को जेल में स्पेशल कंसल्टेशन की जरूरत होती है तो तिहाड़ जेल अधिकारी अककटर के निदेशक द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से परामर्श करेंगे। केजीरवाल ने जेल में इंसुलिन दिए जाने की मांग की थी और तर्क दिया था कि वो पिछले 12 साल से इंसुलिन ले रहे हैं।