Israel ने Iran को चेताया – किसी भी पलटवार का जवाब बेहद कड़ा होगा, जंग शुरू

Israeli Attack

डिजीटल डेस्क : Israel ने Iran को चेताया – किसी भी पलटवार का जवाब बेहद कड़ा होगा। बीते आधी रात के बाद यानी 26 अक्टूबर शनिवार को Israel और Iran के बीच आधिकारिक तौर पर जंग शुरू हो चुकी है।

यह पहली बार है कि Israel ने Iran पर लिए किसी एक्शन को स्वीकार किया है और Iran ने भी Israeli हमले में नुकसान होने की बात कबूली है। Israeli सेना (आईडीएफ़) का कहना है कि यह हमला अपने मकसद में सफल रहा है और उन्होंने Iran को आगाह किया है कि किसी भी पलटवार का जवाब बेहद कड़ा होगा।

Israel ने Iran पर किया सटीक विनाशक हमला

Israel ने Iran पर शनिवार को सटीक और विनाशक हमले किए हैं। इनमें तेहरान और अन्य स्थानों पर कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। Israeli हमले के बाद, Iran ने शांत प्रतिक्रिया दी है।

Iran की एयर डिफेंस फोर्स ने सिर्फ एक संतुलित बयान जारी किया है, जो पिछले हमलों पर हुई उनकी तीखी प्रतिक्रियाओं से काफी अलग है।

इस बदलाव के कारणों के पीछे माना जा रहा है कि या तो Iran इस बार सावधानी से रणनीति बना रहा है, या उसने फिलहाल सीधे टकराव से बचने का निर्णय लिया है। इसके बावजूद, Israel को लेकर Iran की चुप्पी को लंबे समय तक नजरअंदाज करना मुश्किल हो सकता है।

Share with family and friends: