प्रेम-प्रसंग मामले में जेल में बंद कैदी ने की आत्महत्या, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

मधेपुरा : मधेपुरा में प्रेम-प्रसंग के मामले में सहरसा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार प्रेमी युगल की उदाकिशुनगंज जेल में मौत हुई। आत्महत्या की आशंका जताया जा रहा है। दरअसल, उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र से शादी की नियत से गत दिनों फरार प्रेमी युगल को पुलिस ने सहरसा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर उदाकिशुनगंज थाना लाया था। जहां अग्रेत्तर कारवाई कर बीते 24 अक्टूबर को पुलिस ने उदाकिशुनगंज कोर्ट में 164 का बयान करवाकर जेल भेज दिया था। लेकिन महज एक सप्ताह के अंदर ही जेल में प्रेमी सुटटो मंडल की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक सिटटो मंडल ने जेल में अपने गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अंदेशा लगाया जा रहा है कि जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण सिटटो मंडल की मौत हुई है। हालांकि ये जांच का विषय है। मौत के बाद जेल प्रशासन ने परिजनों को मोबाइल से सूचना देकर इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया। जहां चिकित्सकों ने सिटटो मंडल को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि जेल के अंदर जेल प्रशासन द्वारा द्वारा सिटटो मंडल को मानसिक पड़ताड़ित किया जिससे उसने परेशान होकर आत्महत्या को मजबूर हुआ।

वहीं मृतक के गले में रस्सी का दाग देखकर चिकित्सक ने कहा कि शायद सिटटो मंडल आत्महत्या कर जान गंवाया है। वहीं मृतक के परिजन समेत ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर घंटों हंगामा किया। घंटों बाद मौके वारदात पर पहुंचे उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार और एसडीएम एसजेड हसन ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया। सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि जेल के अंदर सिटटो मंडल की गला दबाकर हत्या कर दी गई है।

बहरहाल, इस मामले में कोई भी अधिकारी साफ-साफ कुछ बोलने से कैमरे पर परहेज कर रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हीं मामले का खुलासा हो पाएगा। आत्महत्या है या और अन्य कोई मामला है, बहरहाल पुलिस हर बिन्दुओं पर अनुसंधान कर रही है।

रमण कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: