तेजस्वी पर JDU के संजय झा का हमला, पूछा अपनी किस विभाग को नौकरी दी देंगे हिसाब?

JDU

पटना: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को खत्म हो गया और अब सभी दल तीसरे चरण की तैयारी में जोरशोर से लगी हुई है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के मुंगेर और अररिया में चुनावी सभा के लिए पहुंचे थे। मुंगेर में प्रधानमंत्री के चुनावी सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यसभा सांसद संजय झा भी पहुंचे थे। मुंगेर में लोकसभा चुनाव से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर संजय झा ने पत्रकारों से बात की।

इस दौरान उन्होंने दूसरे चरण के मतदान के रुझान को लेकर कहा कि अभी फीडबैक लेंगे लेकिन अभी तक यही पता चला है कि आज महिलाऐं बहुत अधिक संख्या में घर से मतदान के लिए निकली हैं। अगर महिलाएं मतदान के लिए निकली हैं तो निश्चय है कि वे जंगलराज के लिए मतदान नहीं करेंगी। दूसरे चरण के मतदान में भी एनडीए सभी सीटें जीत रहा है। वहीं इस दौरान विपक्ष के बयान कि प्रधानमंत्री हताश हो गए हैं इसलिए बार बार बिहार आ रहे हैं के सवाल पर संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ बिहार नहीं आ रहे हैं बल्कि वे सभी राज्यों में जा रहे हैं। उनका प्रोग्राम पहले से तय है।

प्रधानमंत्री के बिहार आने से विपक्ष को इतनी परेशानी क्यों हो रही है? वे क्या चाहते हैं कि प्रधानमंत्री बिहार नहीं आएं? प्रधानमंत्री अगले फेज में भी बिहार आएँगे और चुनाव के बाद भी आएंगे। तेजस्वी के प्रधानमंत्री से 10 सवाल के जवाब में संजय झा ने कहा कि रोजगार की बात पर तेजस्वी से पूछना चाहिए कि जब वे उप मुख्यमंत्री थे उस वक्त अपने अन्य विभागों में कितने लोगों को रोजगार दिए, कभी हिसाब दिया उन्होंने।

शिक्षा विभाग में नौकरी की बात कर रहे हैं तो आरटीआई से निकाल कर देख लीजिये, शिक्षा मंत्री उनकी पार्टी से थे और आदेश पर उनका हस्ताक्षर नहीं है। वे कभी ऑफिस जाते थे क्या? अंत में मुख्यमंत्री को निर्णय लेना पड़ा और उन्होंने कहा कि शिक्षक बहाली अब बीपीएससी से कराएँगे नहीं तो ये लोग फिर से गड़बड़ करेगा। सरकार में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री का होता है।

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने मुंगेर के लोगों से पूछा सवाल, हमने काम किया है तो वोट उन्हें दीजियेगा क्या?

JDU JDU JDU JDU

JDU

Share with family and friends: