बीजेपी के सहयोग कार्यक्रम में महिला ने लगाई सुरक्षा की गुहार
विजय सिन्हा ने एसपी को दिया कार्रवाई करने का निर्देश
पटना : दबंगों ने दी बच्ची- जहानाबाद में दबंगों ने एक बच्ची उठा लेने की धमकी दी.
जिसके बाद बच्ची की मां ने अपनी नाबालिग बच्ची का स्कूल छुड़ा दिया.
दबंगों के द्वारा धमकी दिये जाने के बाद पूरा परिवार दहशत में है.
सुरक्षा की गुहार लेकर सरोजनी देवी नाम की महिला बीजेपी के सहयोग कार्यक्रम में पहुंची.
मामला दर्ज करने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
सरोजनी देवी ने बताया कि स्थानीय दबंग प्रमोद कुमार और उसके दो भाईयों ने उनकी बेटी को उठा लेने की धमकी दी है. इसके बाद से उन्होंने अपनी बेटी को स्कूल जाने से रोक दिया है. सरोजनी देवी के मुताबिक स्कूल जाते वक्त ये लोग उनकी बेटी से छेड़छाड़ करते हैं. 14 नवंबर को थाने में मामला भी दर्ज कराया गया लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. धमकी के बाद से पूरा परिवार दहशत में हैं. पीड़ित महिला ने जहानाबाद टाउन थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.
विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
वहीं पीड़ित की समस्या सुनने के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने जहानाबाद के एसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने जहानाबाद के मामले पर कहा कि दबंगों के डर से बच्ची ने स्कूल छोड़ दिया है. सरकार में बैठे लोग क्या संदेश दे रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को और राजद मंगलवार को जनता दरबार दिखावे के लिए लगते हैं. इस मामले में सरकार कार्रवाई करे नहीं तो विपक्ष सरकार को छोड़ेगा नहीं. पीड़ित की मां और परिवार के सदस्यों को अनहोनी का खतरा है. ये लोग सिर्फ खानापूर्ति के लिए जनता दरबार लगाते हैं.
अखिलेश सिंह पर कसा तंज
विजय सिन्हा ने कहा कि बीजेपी में खुला दरबार है, कोई भी अपनी समस्या को रख सकते हैं. अखिलेश सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने के सवाल पर विजय सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने नहीं लालू प्रसाद यादव की कृपा से वे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनें हैं. उनको हमारी शुभकामनाएं हैं. बंधुआ बनकर काम नहीं करें जनता की सेवा करें. ललन सिंह भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कृपा से बने हैं. भगवान परशुराम के जो वंशज हैं उनको समाज के हित की रक्षा करनी चाहिए.
रिपोर्ट: राजीव कमल