34.5 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

झारखंड क्रिकेट एकेडमी का 10 दिवसीय समर कैंप संपन्न

जमशेदपुर: कदमा स्थित झारखंड क्रिकेट एकेडमी में आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप रविवार को संपन्न हुआ। कैंप में 70 बच्चों ने भाग लिया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखण्ड क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष सह विधायक सबिता महतो थी। समर कैंप के दौरान 7 टीमें बनाई गई जिसमें ड्यूज की 4 और टेनिस की 3

टीम।ड्यूज ग्रुप का फाइनल मैच जेसीए होल्गर और जेसीए रोलैंड बीच खेला गया। जिसमें जेसीए रोलैंड ने बाजी मारी। अंश ने 3 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने।

टेनिस ग्रुप के फाइनल मैच टीम ए और टीम सी के बीच खेला गया। टीम ए ने 7 विकेट से मैच जीत लिया।

अब्दुल कबीर को 2 विकेट और 26 रन के योगदान के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में बेस्ट बैट्समैन- तेजस, मानवेन्द्र, बेस्ट बॉलर – अभिनव, अब्दूल कबीर, बेस्ट फील्डर- निहाल, आरव सोनी, सुशांत.

बेस्ट कैप्टन-रौनक, स्वरित, बेस्ट विकेट कीपर-आयुष, सौर्य, मैन ऑफ द सीरीज- केप्रीत, अभिनव, इमर्जिंग प्लेयर- आरव सोनी, रौनक और ब्रायन सरकार को दिया

JAMSHEDPUR NEWS :डीलर्स एसोसिएशन ने विधायक सरयू राय को कराया समस्याओं से अवगत

गया. प्राइज नाइट का संचालन के सी भारती ने किया. एडमिस्टियर के रूप में देवव्रत मुखर्जी, कोच भास्कर रॉय, देवव्रत बनर्जी, निखिल, नितेश सोना, राज द्विवेदी और संजय शामिल थे.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles