Jharkhand Politics : मंईयां अपमान योजना बन गई सम्मान योजना-बाबूलाल का बड़ा आरोप…

Jharkhand Politics : मंईयां अपमान योजना बन गई सम्मान योजना-बाबूलाल का बड़ा आरोप...

Jharkhand Politics

Ranchi : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला किया है। बाबूलाल ने हमला करते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने पिछले 5 सालों से राज्य की महिलाओं को सिर्फ ठगने का काम किया है। हेमंत सरकार बस चुनाव सामने आते ही मंईयां सम्मान योजना शुरु कर दी पर ये मंईयां सम्मान योजना नहीं मंईयां अपमान योजना है।

ये भी पढ़ें- Breaking : सुदेश महतो के आवास पहुंचे हिमंता, हलचले तेज… 

Jharkhand Politics : योजना के नाम पर महिलाओं को अपमानित किया जा रहा है

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के तहत हर रोज राज्य के कई जगहों से ठगी किया जाने की सूचना मिल रही है। मंईयां सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं को अपमानित किया जा रहा है। सरकार ने पहले ही कहा है कि इस योजना के लिए महिलाओं को निशुल्क काम किया जाएगा पर उनसे फॉर्म भरवाने के नाम पर तो कभी योजना में लिस्ट चढ़ाने और खाते में पैसे भेजने के नाम पर पैसे की वसूली की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Giridih : अर्धनिर्मित हॉस्पीटल के टॉयलेट टैंक से युवक का शव मिलने से मची सनसनी… 

राज्य के कोने-कोने से महिलाओं से योजना के नाम पर पैसे की वसूली की खबर आ रही है। राज्य की बहनो और माताओं को अपमानित करना कांग्रेस और जेएमएम की पुरानी आदत रही है। इसी को हेमंत सोरेन आगे बढ़ा रही है, पर अब यहां की बहने-माताएं जाग गए हैं। अब परिवर्तन का समय आ गया है।

Share with family and friends: