बोकारो : 18 प्लस लोगों को मुफ्त में अब नहीं मिलेगा बूस्टर डोज- कोरोना के मरीजों की संख्या कम जरूर हुई है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में सरकार आम लोगों को बूस्टर डोज मुफ्त में दे रही हैं. 60 प्लस, हेल्थ वर्कर तथा फ्रंट वर्करों को मुफ्त में बूस्टर डोज दिया जा रहा है. इसके डोज के रेसियो भी सिविल सर्जन के मुताबिक बेहतर है. लेकिन 18 प्लस लोगों को बूस्टर डोज मुफ्त में नहीं मिलेगा. बल्कि इसके लिए उन्हें प्राइवेट जगहों पर बूस्टर डोज मिलेगा. इसके लिए उन्हें जेब ढीली करनी होगी.
इस बाबत बोकारो के सिविल सर्जन डॉ. एबी प्रसाद ने बताया कि 18 प्लस को बूस्टर डोज के लिए इंजेक्शन के पैसे देने होंगे. साथ ही साथ उन्हें अतिरिक्त चार्ज 150 रुपये देने पड़ेंगे. बता दें कि ऐसे में सरकार की यह दावा की मुफ्त में इंजेक्शन मिलेगा इसपर अब सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.
रिपोर्ट : चुमन कुमार