Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

कन्नड़ फिल्म अभिनेता किच्चा सुदीप ने गयाजी में पूर्वजों का पिंडदान, कहा-यहां आकर मिली अदभूत शांति

कन्नड़ फिल्म अभिनेता किच्चा सुदीप ने गयाजी में पूर्वजों का पिंडदान, कहा-यहां आकर मिली अदभूत शांति गया जी : बिहार के गया जी में मंगलवार को बहुभाषी व कन्नड़ फिल्म अभिनेता किच्चा सुदीप पहुंचे । मशहूर साउथ एक्टर सुदीप संजीव उर्फ किच्चा सुदीप ने अपनी मां और पूर्वजों के लिए पिंडदान का कर्मकांड किया । गया जी में सुदीप संजीव ने कहा, कि यहां पिंडदान का कर्मकांड कर अद्भुत शांति मिली है । बहुभाषी कन्नड़ फिल्म अभिनेता सुदीप संजीव ने गया जी में किया पिंडदान बहुभाषी कन्नड़ फिल्म अभिनेता सुदीप संजीव ने गया जी में पिंडदान किया । पिंडदान का कर्मकांड तीर्थ...

Dhanbad: पुलिस से मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी भानु मांझी को लगी गोली, प्रिंस खान के लिए करता था काम

Dhanbad: आज सुबह पुलिस और भानु मांझी गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी भानु मांझी के पैर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि भानु मांझी ने अपने गैंग के साथ मिलकर पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग की थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी, जिसके बाद वह घायल अवस्था में गिर पड़ा।Dhanbad: मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी को लगी गोली सूत्रों के अनुसार, भानु मांझी जमशेदपुर के नामी अपराधी गिरोह से जुड़ा हुआ है और धनबाद में सक्रिय कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के लिए काम करता था। हाल ही में धनबाद पुलिस ने भानु मांझी...

नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा , ट्रक की टक्कर से तीन लोग घायल , बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर

नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा , ट्रक की टक्कर से तीन लोग घायल, बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर नौबतपुर : थाना क्षेत्र के नौबतपुर एम्स नहर रोड पर स्थित बिहटा-सरमेरा पुल के नीचे मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । बताया जाता है कि एक ट्रक ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है । तीन लोग घायल , महिला की हालत गंभीर घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से नौबतपुर रेफरल अस्पताल...

जियो ने बनाया नया रिकॉर्ड: 50 शहरों में एकसाथ ट्रू 5जी लॉन्च

NEW DELHI: देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 50 शहरों में एकसाथ ट्रू5जी लॉन्च करके रिलायंस जियो ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़ने वाले शहरों की संख्या 184 तक पहुंच गई है. नेशनल कैपिटल रीजन के पानीपत, रोहतक, करनाल, सोनीपत और बहादुरगढ़ भी जियो ट्रू 5जी से जुड़ गए हैं.

jio 5g 2 22Scope News
जियो ने बनाया नया रिकॉर्ड: 50 शहरों में एकसाथ ट्रू 5जी लॉन्च 4 22Scope News

लॉन्च के साथ ही गोवा और पुदुचेरी भी 5जी के मैप पर उभरे

नेशनल कैपिटल रीजन के शहरों के साथ हरियाणा से जुड़ने वाले अन्य शहर हैं अम्बाला, हिसार और सिरसा. उत्तर प्रदेश के झांसी, अलीगढ़, मुरादाबाद और सहारनपुर में भी जियो ट्रू 5जी सेवाओं की शुरुआत की गई है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के 7, ओडिशा के 6, कर्नाटक के 5, छत्तीसगढ, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के तीन-तीन, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के दो-दो और असम, झारखंड, केरल, पंजाब और तेलंगाना का एक-एक शहर भी जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़ गया है. इस लॉन्च के साथ ही गोवा और पुदुचेरी भी 5जी के मैप पर उभर आए हैं.


ट्रू 5जी: सेवाएं शुरू करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया जियो


रिलायंस जियो इनमें से अधिकांश शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है. इन शहरों के जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जाएगा. आमंत्रित यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.

इस अवसर पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 50 शहरों में एक साथ जियो ट्रू 5जी लॉन्च करके बेहद रोमांचित हैं. जियो ट्रू 5जी से जुड़ने वाले शहरों की कुल संख्या 184 हो गई है. यह भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में 5जी सेवाओं के सबसे बड़े रोलआउट में से एक है.
उन्होंने बताया कि देश भर में ट्रू 5जी रोलआउट की स्पीड बढ़ा दी है इससे प्रत्येक जियो उपयोगकर्ता को वर्ष 2023 में जियो ट्रू 5जी का फायदा मिल सके.

रिपोर्ट: गंगेश गुंजन

Related Posts

Big Breaking : BJP ने जारी की पहली लिस्ट, 71 की...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज यानी 14 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी...

दिल्ली बैठक के बाद बिहार लौटे एनडीए नेता, बोले All is...

दिल्ली बैठक के बाद बिहार लौटे एनडीए नेता, बोले All is Well, सीएम आवास पर होगी बैठक पटना : बिहार चुनाव में एनडीए सीट शेयरिंग की...

Land For Job Case : IRCTC घोटाले में लालू-तेजस्वी को बड़ा...

Land For Job Case : IRCTC घोटाले में लालू - तेजस्वी को बड़ा झटका  ! कोर्ट ने माना है कि लालू की जानकारी में...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel