गिरिडीह पहुंची कल्पना सोरेन, कार्यकर्ताओं को देंगी जीत का मंत्र ?

22Scope News

झारखंड में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. राज्य में लोकसभा के चुनाव के साथ-साथ गांडेय विधानसभा में भी उपचुनाव होने वाले हैं. और गांडेय उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है, इन्हीं अटकलों के बीच आज कल्पना सोरेन गिरिडीह पहुंची. गिरिडीह के बेंगाबाद में झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

22Scope News

बता दें गिरिडीह में कल्पना सोरेन झामुमो कार्यकर्ताओँ के साथ बैठक करेंगी. कल्पना गिरिडीह में दो दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं.

गांडेय विधानसभा से डॉ सरफराज अहमद विधायक थे उन्होंने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले पार्टी के कहने पर विधायिकी से इस्तीफा दे दिया था. अब गांडेय में 20 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होंगे . झामुमो की तरफ से इस चुनाव के लिए कल्पना सोरेन का नाम लगातार सामने आ रहा है लेकिन भाजपा किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी इसे लेकर अब तक संशय बरकरार है.

Share with family and friends: