Bihar Jharkhand News

कश्मीर की हुमैरा प्यार में बन गई अंजली, मिला धोखा खाया जहर

कश्मीर की हुमैरा प्यार में बन गई अंजली, मिला धोखा खाया जहर
कश्मीर की हुमैरा प्यार में बन गई अंजली, मिला धोखा खाया जहर
Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

युवती के साथ युवक के घरवालों ने की मारपीट

बेगूसराय : कश्मीर की हुमैरा खान जो प्यार में अंजली सिंह बन गई. लेकिन प्यार में धोखा खाने के बाद उसने जहर खा लिया. जिसके बाद उसे बेगूसराय के सदर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि युवती की हालत गंभीर बनी हुई है.

लड़की को अपनाने से युवक ने किया इंकार

दरअसल कश्मीरी लड़की से बेगूसराय के लड़का से प्यार हो गया. प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने भाग कर शादी कर ली. वहीं कश्मीर से बेगूसराय पहुंची युवती ने दावा किया कि उसका पति लालो सिंह है और उससे प्रेम विवाह किए हैं. अब लालो सिंह उस लड़की को अपनाने से इनकार कर रहे हैं.

कश्मीर की हुमैरा खान ने धर्म परिवर्तन कर बनी अंजली सिंह

बताया जाता है कि लालो सिंह श्रीनगर में काम के सिलसिले से गया था. वहीं लालो से हुमैरा खान की मुलाकात हुई और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. अंत में दोनों पिछले साल मई 2022 में हुमैरा खान ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम अंजली सिंह रख लिया और लालो सिंह से कोर्ट मैरिज शादी कर ली. हालांकि लालो के प्यार में हुमैरा जरुर अंजली बन गई. लेकिन आगे की कहानी सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.

जानिए अंजली ने क्या बताया

अंजली ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद तक सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था. लेकिन करीब सात महीने बाद लालो एक दिन अंजली को कश्मीर में छोड़कर वापस बेगूसराय आ गया. अब लड़के के मां-बाप लड़की को रखने को तैयार नहीं है. यहां तक कि लड़का भी अब लड़की से दूरी बनाने लगा है. और लालो सिंह लड़की को भी अपनाने को तैयार नहीं है. इन सबसे परेशान लड़की को जब पता चला कि लालो अब लौटकर कश्मीर आने वाला नहीं है. लड़की अपना प्यार पाने के लिए जब शनिवार को बेगूसराय में लड़के के गांव पहुंची तब लड़के ने लड़की को अपनाने से इंकार कर दिया. यहां तक कि लड़की के साथ मारपीट भी किया गया.

युवती ने की जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश

इन सबसे परेशान होकर लड़की जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश किया. आनन-फानन में वहां पर मौजूद लोगों ने उसे उस जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है. अंजलि
ने बताया कि अगर उसके पति ने उसे नहीं अपनाया तो वह जान दे देगी.

कश्मीर की हुमैरा: प्यार में युवती ने बदला धर्म

उसने कहा कि शंभू सिंह के पुत्र लालो सिंह के प्यार में उसने धर्म बदल लिया. मुसलमान से हिंदू बन गई. हुमैरा खान से नाम बदलकर अंजली सिंह रख लिया. यहां तक कि करीब 7 महीने लड़के के साथ रही. लेकिन अब लड़का उसे धोखा दे रहा है. अंजलि ने यह भी कहा कि जब तक जियेंगे और मरेंगे लालो सिंह के साथ ही. उन्होंने कहा कि हमको जैसे रखेंगे वैसे रहेंगे.

Recent Posts

Follow Us