कटिहार DRM ने किया फारबिसगंज स्टेशन का औचक निरीक्षण

कटिहार : एनएफ रेलवे कटिहार के डीआरएम सुरेंद्र कुमार शुक्रवार को अपने स्पेशल निरीक्षण यान से औचक निरीक्षण हेतु फारबिसगंज स्टेशन पहुंचे। यहां पहुंच डीआरएम ने मीडिया कर्मियों से वार्ता के दौरान कहा कि छठ महापर्व को ले बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन हो रहा है ऐसे में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो उनके इस निरीक्षण का यह खास उद्देश्य है।

कटिहार डीआरएम ने पत्रकारों से कहा कि आपने टेलीविजन व अन्य माध्यमों से जाना होगा कि विगत दिनों अत्यधिक भीड़ के कारण कहीं कहीं यात्रि दुर्घटना का शिकार हुए हैं व ट्रेन में अगलगी जैसी घटना भी घटित हो चुकी है। ऐसे में रेलवे को विशेष सतर्कता इन दिनों बरतने की जरूरत है। ट्रेन स्टोपेज के अल्प वक्त के दौरान यात्रियों को बारी बारी से चढ़ने उतरने जैसी तमाम चीजों के बारे में रेलवे से जुड़े लोग प्रेरित करें ताकि कोई घटना दुर्घटना न हो।

एक सवाल के जवाब में डीआरएम ने कहा कि कई स्टेशन पर सीसी टीवी कैमरा कई जगहों पर लगाया गया है। यहां भी सीसी टीवी कैमरा लगाने की अनिवार्यता उनके संज्ञान में आया है ताकि असामाजिक कार्यों पर अंकुश लगे लिहाजा जल्द ही इस दिशा में पहल किया जायेगा। उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से आरपीएफ का भी जिक्र किया।

अमित कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: