नये राज्यपाल ने खिलाड़ियों को क्या नसीहत दी, जानिए

सिर्फ एक खेल में फोकस करके अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाएं खिलाड़ी

RANCHI : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने और अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने के लिए कुछ नसीहतें दी है. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे किसी एक खेल में ही फोकस करें और अपने स्किल को बढ़ाएं. लगातार प्रैक्टिस और फोकस से सफलता जरुर मिलेगी. यह बातें उन्होंने रांची के खेलगांव में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दौरान कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है. सिर्फ उसे निखारने की जरुरत है. सभी सांसद खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन और अधिक करें.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन अपने कॉलेज के टेबल टेनिस चैंपियन रह चुके हैं


राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन अपने कॉलेज के टेबल टेनिस चैंपियन रह चुके हैं.

वे एक खेल प्रेमी हैं इसलिये उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में कई खेल स्पर्धा में भाग लिया.

खेल गांव में सांसद खेल महोत्सव के समापन के मौके पर मीडिया से बातचीत

करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कई खेलों में हिस्सा लिया

इसलिये कोई एक खेल में निपुण नहीं हो पाये. उन्हें खेलकूद से

बहुत लगाव है इसलिये वो खेल महोत्सव में शामिल होने के लिए तुरंत राजी हो गये.

तीन हजार से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

सांसद खेल महोत्सव में रांची लोकसभा क्षेत्र के 3 हजार से अधिक

खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस महोत्सव में 6 प्रकार के खेलों से जुड़ी

प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई. जिसमें बैडमिंटन, एथलेटिक्स, वुशु, तीरंदाजी, योगासन और कबड्डी शामिल हैं. इन खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मैडल देकर सम्मानित किया.


रांची हुआ अव्वल, सिल्ली दूसरे और हटिया तीसरे स्थान पर


पूरे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रांची अव्वल रहा, सिल्ली दूसरे और हटिया तीसरे स्थान पर रहा. पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले क्षेत्र के प्रतिनिधि और खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया.

Share with family and friends: