लोहरदगा कांग्रेस कार्यालय पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
लोहरदगा : नेतरहाट में होने वाले चिंतन शिविर के निरीक्षण के लिए झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर लोहरदगा कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. साथ ही राजेश ठाकुर प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं से मिल पार्टी को मजबूत करने को कहा.
साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 17 से 19 फ़रवरी तक राज्य में कांग्रेस की दिशा तय करने के लिए चिंतन शिविर नेतरहाट में आयोजित होगी. उसी के स्थल निरीक्षण करने आये हैं. राजेश ठाकुर के साथ मांडर विधायक बंधु तिर्की समेत कई कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहे. वहीं झारखंड सरकार में 12वें मंत्री कांग्रेस दल से हो इस पर उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के 12वें मंत्री मीडिया में तय नहीं होती है. यह मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार है. इसपर गठबंधन के तीनों दल मिलकर इसका समाधान निकालेंगे, अभी इसपर कोई चर्चा नहीं हुई है.
रिपोर्ट: दानिश
ग्रास रूट कांग्रेस कार्यकर्त्ता सम्मेलन 29 मार्च को, कई मुद्दों पर होगी चर्चा