7वीं जेपीएससी की हो रही मुख्य परीक्षा, 4885 अभ्यर्थी हुए शामिल
रांची : 7वीं जेपीएससी की हो रही मुख्य परीक्षा, 4885 अभ्यर्थी हुए शामिल- राजधानी रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 7वीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा जारी है. 11 से 13 मार्च तक चलने वाली इस परीक्षा को लेकर जेपीएससी ने व्यापक तैयारी की है. आपको बता दें कि, सातवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा विवादों में रही है. सीरियल नंबर से पास होने वाले छात्रों को लेकर विभिन्न छात्र नेताओं ने आंदोलन किया. बाद में यह मामला झारखंड हाई कोर्ट पहुंच गया. कोर्ट के निर्देश के बाद ही मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है.
गौरतलब है कि, पहले मुख्य परीक्षा 28 से 31 जनवरी तक होने वाली थी लेकिन मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद संशोधित रिजल्ट निकाला गया और नई तारीख 11 से 13 मार्च रखी गई है. हालांकि, विभिन्न छात्र नेताओं ने मुख्य परीक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. छात्रों का आरोप है कि, पहले पीटी परीक्षा की गड़बड़ियों को दुरुस्त किया जाना चाहिए.
कुल 11 केंद्रों पर हो रही परीक्षा
पीटी में कुल 4885 छात्र सफल हुए हैं. कुल 11 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है. सातवीं जेपीएससी में कुल पदों की संख्या 252 है. पहली पाली की परीक्षा 10ः00 बजे से शुरू हो गई है, जो 1ः00 बजे तक होगी. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 2ः00 बजे से होगी जो 5ः00 बजे तक होगी.
परीक्षा केंद्र में 30 मिनट पहले पहुंचना होगा
जेपीएससी मेंस के लिए अभ्यर्थिों को परीक्षा से पहले 30 मिनट पूर्व केंद्र में पहुंचना होगा. अभ्यर्थी अपनी सीट पर परीक्षा शुरू होने के पहले तक बैठ जाएंगे. परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद अगर कोई अभ्यर्थी आते हैं तो उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. अभ्यर्थियों को सभी छह पेपर की परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा, तभी उन्हें मेधा सूची में शामिल किया जाएगा.
परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गजट, बैग, कागज, पाठ्य पुस्तक, खाद्य सामग्री नहीं ले जा सकेंगे. इसका उल्लंघन करने वाले अभ्यर्थियों पर दंडात्मक और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, भविष्य में होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट: शाहनवाज
जेपीएससी ने 49 अभ्यर्थियों को किया लिस्ट से बाहर, कट ऑफ में बदलाव से इनकार