औरंगाबाद : औरंगाबाद में प्रेम-प्रसंग में युवक और युवती खुदकुशी कर ली है. घटना जम्होर थाना क्षेत्र के कुरहमा गांव की है. बताया जा रहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एवं गया रेलखंड के बीच प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कुद गई.
घटना की जानकारी मिलते ही देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई. काफी संख्या में आस-पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही जम्होर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. दोनों प्रेमी युगल की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस उसकी शिनाख्त में जुटी हुई है.
रिपोर्ट : दीनानाथ
बियाबान जंगल में प्रेमी प्रेमिका ने खाया जहर, भाभी और देवर के बीच की प्रेम लीला