Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने की पहल, कैमूर एसपी राकेश कुमार किया पुलिस पिकेट का उद्घाटन

Kaimur-कैमूर एसपी राकेश कुमार ने मोहनिया के रामपुर और भभुआ के मनिहारी में पुलिस पिकेट का उद्घाटन करते हुए कहा कि पुलिस पिकेट खुलने केे बाद अपराधियों पर अंकुश लग सकेगा. साथ ही आम जनों को भी सहूलियत होगी.

बता दें कि गणतंत्र दिवस के दो दिन पहले ही नक्सल प्रभावित अधौरा प्रखंड का लोहरा में नव निर्मित थाना को विधिवत रुप से चालू कर दिया गया था, अब  रामपुर और मनिहारी में पुलिस पिकेट का उद्घाटन किया गया है.

पुलिस पिकेट का उद्घाटन

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि दोनों पुलिस पिकेट पर अभी एक-एक पुलिस पदाधिकारी और पांच- पांच जवानों की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही चारपहिया वाहन के साथ ही मोटरसाइकिल भी उपलब्ध करवा दिया गया है.  किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में पुलिस के लिए अब आम जनों तक पहुंचाना आसान हो गया है. पहले दूरी होने के कारण पुलिस के साथ ही आमजनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था. पुलिस पिकेट खोले जाने से आम जनों में भी काफी हर्ष देखा जा रहा है, लोगों में इस बात की उम्मीद जगी है कि शायद उनकी समस्याओं को अब त्वरित समाधान हो सकेगा. इसके साथ ही अपराध की घटनाओं पर भी लगाम लग सकेगा.

रिपोर्ट- देवव्रत

झमाझम बारिश से मजदूर का गिरा घर, खाने-पीने की सामग्री बर्बाद

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...