बेटी के खून से सना कपड़ा देख मां हुई हैरान, रिश्तेदार ने ही ढाया कहर
Nalanda- अपनी बेटी के खून से सने कपड़े देख कर मां सन्न रह गयी.
13 वर्षीय इस नन्ही सी बच्ची के साथ क्या हुआ, यह सोचकर ही वह सिहर गयी.
मालूम हुआ कि वह दरिन्दा और कोई नहीं, उसका चेचरा भाई ही है.
वही भाई जिसके साथ वह आज तक गुड़ी गुड़िया का खेल खेलती रही थी.
इसी चचेरे भाई ने उसे कमरे में बंद कर कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया.
घटना बिंद थाना क्षेत्र की है.
संबंध में भतीजा पिंटू कुमार के खिलाफ स्थानीय थाने में मामले दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने किशोरी का मेडिकल टेस्ट करवाया है.
बताया जा रहा है कि किशोरी का पिता किसी दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता है.
आरोपी अक्सर घर आता-जाता था.
उस दिन उसने किशोरी को मिठाई खिलाने का झांसा दे अपने घर बुलाया और छत पर बने कमरे में बंदकर दिया.
इसके बाद शाम तक बच्ची के साथ दो बार यह कुकृत्य किया.
बच्ची की चीख ना निकले, इसके कारण मुंह पर कपड़ा डाल ठुस दिया था.
इस बीच बच्ची बार बार अपने रिश्तों की दुहाई देती रही लेकिन उसका आत्मा नहीं जागा.
थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
रिपोर्ट- रजनीश