Highlights
Desk. Mahindra Thar 2025 Facelift को भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है। इस बार कंपनी ने नए फीचर्स, अपडेटेड इंटीरियर्स और कुछ एर्गोनॉमिक बदलावों के साथ और भी प्रीमियम बना दिया है। 2025 Thar Facelift की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये है।
2025 Mahindra Thar Facelift की वेरिएंट डिटेल्स
- नई वेरिएंट लाइन-अप: AXT और LXT
- शुरुआती कीमत: ₹9.99 लाख (एक्स-शोरूम)
- टॉप मॉडल (4WD): ₹16.99 लाख (एक्स-शोरूम)
Mahindra Thar Facelift का नया एक्सटीरियर डिजाइन
नई थार 2025 में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जो इसे पहले से ज्यादा मस्कुलर और प्रीमियम बनाते हैं, जैसे-
- बॉडी-कलर्ड फ्रंट ग्रिल
- ड्यूल-टोन बम्पर (सिल्वर इंसर्ट्स के साथ)
- स्पेयर व्हील माउंटेड रियर कैमरा
- 18-इंच गन मेटल ग्रे अलॉय व्हील्स
- साइड क्लैडिंग में एक्सटेंशन
नई Mahindra Thar 2025 का इंटीरियर और फीचर्स
इस बार थार के इंटीरियर को ड्राइवर-केंद्रित और अधिक टेक-सैवी बनाया गया है, जैसे-
- 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Apple CarPlay & Android Auto सपोर्ट)
- नया मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील (अन्य Mahindra SUVs से लिया गया)
- पावर विंडो स्विच अब डोर पैनल पर
- ऑटोमैटिक वेरिएंट में डेड-पेडल
- नई सीट अपहोल्स्ट्री और बेहतर इर्गोनॉमिक्स
2025 Thar Facelift के नए और सेफ्टी फीचर्स
महिंद्रा ने ग्राहकों की मांग पर नई Thar में कई प्रैक्टिकल और सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं, जैसे-
- रियर वाइपर और वॉशर
- रियर AC वेंट्स
- फ्रंट और रियर Type-C USB पोर्ट्स
- रियर पार्किंग कैमरा
- ड्यूल एयरबैग्स, ABS, EBD, और ESC (Electronic Stability Control)
Mahindra Thar 2025: इंजन और परफॉर्मेंस
इंजन विकल्पों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। थार के इंजन ऑप्शन्स पहले जैसे ही रहेंगे।
- 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल
- 1.5-लीटर डीजल
- 2.2-लीटर डीजल इंजन
- ट्रांसमिशन: 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक
- 4WD विकल्प: सिर्फ 2.0 टर्बो पेट्रोल और 2.2 डीजल में उपलब्ध