Hazaribagh : सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार के सरकारी आवास एवं उनके कार्यालय में देर रात से हैं रांची एसीबी की कार्रवाई चल रही है। लगभग 15 से 16 घंटे से एसीबी की यह कार्रवाई लगातार जारी है। कार्रवाई के दौरान एसडीओ के सरकारी आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Jamshedpur : पीएम मोदी के झारखंड दौरे को लेकर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण…
Hazaribagh : बड़गाई अंचल 8.5 एकड़ जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला

सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा की दृष्टि से किसी बाहरी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है। यह सारी कार्रवाई राजधानी रांची के बड़गाई अंचल क्षेत्र में 8.5 एकड़ जमीन घोटाले को लेकर रांची एसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है। बता दें कि इस मामले में रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।
Video Report : सदर अनुमंडल कार्यालय और आवास में छापेमारी, बड़गाई जमीन मामले को लेकर हुई कार्रवाई
ये भी पढ़ें- Palamu जेल में कैदी की मौत, नाबालिक के अपरहण मामले में चार दिन पहले हुआ था गिरफ्तार…
इसी को लेकर एसीबी ने हजारीबाग एसडीओ के रांची और हजारीबाग सहित कई ठिकानों में छापेमारी कर रही है। 16 घंटे बीत जाने के बाद भी एसीबी की टीम अभी भी सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार के आवास एवं उनके कार्यालय में दस्तावेजों को खंगाल रही है।
हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट—-