Maharashtra – CM Oath के गवाह बने पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गज राजनेता, बॉलीवुड स्टार और उद्यमी

महाराष्ट्र के तीसरी बार सीएम बने देवेंद्र फडणवीस

डिजीटल डेस्क : MaharashtraCM Oath के गवाह बने पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गज राजनेता, बॉलीवुड स्टार और उद्यमी। मुंबई के आजाद मैदान में गुरूवार शाम को हुए नए Maharashtra CM Oath समारोह में महायुति गठबंधन समेत तमाम दलों के दिग्गज राजनेता शामिल हुए।

साथ ही बॉलीवुड स्टार लेकर प्रतिष्ठित औद्योगिक घरानों की हस्तियां भी समारोह में गवाह बनीं। Maharashtra के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री द्वय एकनाथ शिंदे व अजित पवार को शपथ दिलाई।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लिया पीएम नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद

मुंबई के आजाद मैदान में गुरूवार को शपथ लेने वाली सरकार में देवेंद्र फडणवीस Maharashtra के नए सीएम बने। उन्होंने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली।

उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी शपथ ली। इन दोनों नेताओं को डिप्टी सीएम बनाया गया है। समारोह की शुरुआत में राष्ट्रगान गाया गया और महाराष्ट्र के राज्य गीत भी गाया गया। शपथ ग्रहण करने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने पीएम नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद लिया।

महाराष्ट्र में नई महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की झलक।
महाराष्ट्र में नई महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की झलक।

फडणवीस सरकार में नंबर 2 पर एकनाथ शिंदे, अजित पवार छठीं बार बने डिप्टी सीएम

देवेंद्र फडणवीस के बाद पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। वह महाराष्ट्र सरकार में दूसरे नंबर की भूमिका में होंगे। वह लगातार 5 बार विधायक रह चुके हैं। इस बार वह कोपरी पचपखड़ी सीट से चुने गए हैं।

एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली और वह छठवीं बार डिप्टी सीएम बने हैं। शपथ ग्रहण के बाद अजित पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया। वह एक बार के सांसद हैं और 33 साल से विधायक हैं।

शपथ ग्रहण के लिए आजाद मैदान के मंच पर महायुति के तीनों नेता फडणवीस, शिंदे और पवार एक साथ मंच पर पहुंचे और एक-एक मंच पर उपस्थित अतिथियों से मुलाकात की।

खास बात ये रही कि मंच पर आगे शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे थे। शपथ ग्रहण से पहले एक नाथ शिंदे ने पीएम नरेंद्र मोदी, बाला साहेब ठाकरे और अमित शाह का नाम लिया।

महाराष्ट्र में नई महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की झलक।
महाराष्ट्र में नई महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की झलक।

Maharashtra में महायुति की नई सरकार के शपथ ग्रहण में पहुंची तमाम हस्तियां…

मुंबई के आजाद मैदान में हुए इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कैबिनेट, एनडीए शासित राज्यों के सीएम समेत तमाम बिजनेसमैन, कलाकार और अन्य शख्सीयतें शामिल हुईं।

इनमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी आदि शामिल थे।

इसके अलावा क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, अभिनेता रणवीर सिंह, अभिनेता संजय दत्त, बॉलीवुड के दबंग सलमान खान, बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित, अभिनेता सुनील पॉल, श्रद्धा कपूर, वरुण धवन, शिखर पहाड़िया, जान्हवी कपूर, अर्जुन कपूर, खुशी कपूर और बोनी कपूर आदि की मौजूदगी दिखी।

साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में अंबानी परिवार ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। मुकेश अंबानी और उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी के अलावा छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी नजर आईं।

Share with family and friends: