गिरिडीह: गावां थाना क्षेत्र के पिहरा पश्चिमी पंचायत में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत की खबरआई है.
बताया जा रहा है कि जगदीशपुर निवासी विकेन्द्र साव की 24 वर्षीय पत्नी सविता देवी जगंल में लकड़ी चुनने गई थी, लौटते वक्त नदी के पास अचानक गिर गई, घटना की जानकारी मिलने पर आनन फानन में इलाज के लिए कोडरमा ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई.
मृतिका के मायके वालों ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है. मायके वालों का कहना है कि विकेन्द्र साव तीन दिन पूर्व जबरन सविता देवी को मायके से ले गया था.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया। थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि मामले की तफ्तीश चल रही है। आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
रिपोर्टः आशुतोष