पटना : बिहार में विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के निजी आवास पर राजद के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक हुई। इस बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के अलावा अभय कुशवाहा (औरंगाबाद), सुरेंद्र यादव (जहानाबाद), सुधाकर सिंह (बक्सर) और मीसा भारती (पाटलिपुत्र) के अलावा कई नेता मौजूद थे।
तेजस्वी यादव की आवास पर नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक खत्म होने के बाद राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि राजद के सभी नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक हुई। अभय कुशवाहा राजद के सदन के नेता चुने गए। मुख्य सचेतक जहानाबाद के नवनिर्वाचित सांसद सुरेंद्र यादव बनाए गए। बैठक में निर्णय लिया गया राजद के संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा होंगे। मीसा भारती के जगह पर अब राज्यसभा के सदस्य फैयाज अहमद मुख्य सचेतक के रूप में होंगे।
यह भी पढ़े : तेजस्वी ने कहा- बिहार की NDA सरकार में सरकारी अपराधियों का बोलबाला
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट
















