मोतिहारी : बिहार में सीट शेयरिंग का मामला अभी साफ नहीं हुआ है लेकिन एनडीए ने अपने प्रत्याशियों का घोषणा करना शुरू कर दिया है। आज मोतिहारी के केसरिया में एनडीए कार्यकर्ता समेलन में पहुंचे जदयू के मंत्री अशोक चौधरी ने यहां से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा मीडिया के सामने कर दिया है। अशोक चौधरी ने कहा कि यहां से पहले से जदयू की विधायक शालिनी मिश्रा हैं। इस बार भी एनडीए की प्रत्याशी रहेंगी और केसरिया सीट हमलोग जीतेंगे। मंत्री अशोक ने कहा कि 2010 से भी ज्यादा सीट से हमलोग इस बार के चुनाव में जीतने जा रहे हैं।

लालू यादव का ‘MY’ समीकरण नहीं है बल्कि Y पहले और M बाद में – शाहनवाज हुसैन
वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने ‘एमवाई’ समीकरण पर बड़ा बयान दिया है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लालू यादव का ‘एमवाई’ समीकरण नहीं है बल्कि वाई पहले और एम बाद में है। क्योंकि ये लोग मुस्लिमों से वोट ले लेते हैं और चुनाव बाद उसी मुस्लिमों से कबाब ढुलवाते हैं। शाहनवाज ने प्रशांत किशोर पर भी तंज कसते हुए कहा कि हर चुनाव में नई पार्टी आती है। सपनों का सौदागर बनकर और जनता को सपने दिखाती है। लेकिन यहां तो नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी ब्रह्मास्त्र की तरह है जिसके सामने कोई टिक नहीं सकता है।
बदलने वाला बिहार नहीं बल्कि हमारा वहीं बिहार चाहिए जहां हो रहा है विकास – मंत्री शीला मंडल
बिहार सरकार के मंत्री शीला मंडल ने कहा कि जिस तरह से एनडीए की सरकार चल रही है। हमको बदलने वाला बिहार नहीं चाहिए बल्कि हमारा वहीं बिहार चाहिए जहां विकास हो रहा है। यह लोकतंत्र की जननी है। नीतीश कुमार ने बिहार का विकास किया है। वैसे स्थिति में बदलने वाले बिहार की आवश्यकता हम सभी को नहीं है। नीतीश कुमार ने महिलाओं को सम्मान दिया है। महिलाओं के लिए पैसे दिया है। इसलिए इस बार भी बिहार की जनता नीतीश कुमार को ही पसंद करती है और विकास वाला बिहार ही हम सभी को मंजूर हैं।

यह भी पढ़े : कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 26 एजेंडों पर लगी मुहर, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना की मिली स्वीकृति
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights




































