पूर्णिया : 25 वर्षीय युवक का मक्का की खेत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताते चलें कि ताजा मामला पूर्णिया जिला के डगरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर पंचायत के वार्ड नंबर-9 दनसार महादलित टोला का रहने वाला सुमित कुमार का बीते रात हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सुमित कुमार (25 वर्ष) पिता स्वर्गीय कानकी ऋषि है। पूर्व दनसार टोला से पश्चिम टोल दरियापुर जाने वाली नहर के दक्षिण ओर मक्का के खेत में युवक का शव मिला।
Highlights
शव को देखने से प्रतीत होता है कि युवक के मुंह पर कुल्हाड़ी से हुआ है वार
आपको बता दें कि मृतक युवक का परिजन के बहन ने बतायी कि बुधवार की रात आठ बजे घर से बाहर टहलने निकला था। शव को देखने से प्रतीत होता है कि युवक के मुंह पर कुल्हाड़ी से वार किया गया है। जिससे मुंह पुरा थोचका चलें गया, शव की पहचान उनके बहन ने किया, लाल टोपी और चप्पल और कपड़े से शव की पहचान किया गया। मृतक सुमित कुमार के बहन ने आरोप लगाते हुए कहा कि पांच साल पुर्व मेरे पिता जी कानकी ऋषि का भी हत्या किया गया था। अब मेरे भाई का हत्या किया गया। उन्होंने ने कहा कि हमारे ससुर ने ही मेरे भाई का हत्या करवाया है, प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी देखें :
कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की कर रहे हैं जांच
वहीं घटना की सूचना मिलते ही डगरूआ थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वरीय पदाधिकारी को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही बायसी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदित्य कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पूर्णिया से एफएसएल टीम को बुलाकर जांच करवाया। प्रशासन के द्वारा बताया गया कि जांच किया जा रहा है, जो भी चीजें अनुसंधान में आएगा, आरोपी को बख्शा नहीं जाएंगा। अंत में जांच के बाद मृतक सुमित कुमार के शव को डायल 112 की गाड़ी से डगरूआ थाना लाया गया। फिर ओटों पर राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
यह भी पढ़े : युवक का अपहरण, फिर पीट-पीटकर हत्या, शव को मकई के खेत में दफनाया
पूजा मिश्रा की रिपोर्ट