रांची : नामकुम थाना क्षेत्र के स्वर्ण रेखा नगर के ग्रामीण इन दिनों भू-माफिया नवीन सांगा से परेशान हैं, नवीन सांगा आये दिन ग्रामीणों के इस्तमाल करने वाले रास्ता को जेसीबी से कटवा देता है जिसकी वजह से ग्रामीण हादसे का शिकार हो रहे हैं. जब इसका विरोध ग्रामीण करते है तो भू माफिया उन्हें जान से मारने और एसटी -ऐसी थाना में केस करने की धमकी देते है. इस सारे मामले की जानकारी ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, विभागीय अधिकारी, रांची के सांसद संजय सेठ, विधायक राजेश कच्छप ,डीसी, एमपी, थाना, अंचल समेत कई जगहों पर आवेदन देकर दी है. सोमवार को सांसद संजय सेठ ने लोगों की समस्या सुनी और डीसी से बात कर समस्या का हल निकालने का भरोसा दिया और नवीन सांगा पर करवाई करने की बात कही.
सैकड़ो ग्रामीण पिछले 20 से 25 साल से इस इलाके में रह रहे है, जिस जमीन पर भू माफिया ने कब्जा किया है उस जमीन पर मिलिट्री की पानी टंकी बनी हुई. पीड़ितों का कहना है कि ग़ैरक़ानूनती तरीके से दूसरे की जमीन पर कब्जा कर दबंगई और पैसा के लालच में रास्ता काट कर धमका रहे है नवीन सांगा. पीड़ितों ने कहा कि जबरदस्ती रोड काट कर इट पत्थर गिरा कर परेशान किया जा रहा है जब विरोध करते है तो जान से मारने की धमकी दी जाती है.
रिपोर्ट : प्रतीक सिंह