Nirsa: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज “नहाए-खाए” से शुरू हो गया। इस मौके पर एगारकुण्ड प्रखंड के शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत में मुखिया चंचल देवी और उनके पति, समाजसेवी पप्पू यादव ने विशेष पहल की। पंचायत क्षेत्र में पर्व को देखते हुए उन्होंने साफ-सफाई और खराब लाइट की मरम्मत करवाई। जिससे छठ व्रतियों को सुरक्षित और स्वच्छ माहौल में पूजा करने का अवसर मिला।
छठ व्रतियों में बांटी 201 साड़ी और नारियल:
साथ ही छठ व्रतियों के बीच घर-घर जाकर साड़ी और नारियल का वितरण भी किया गया। मुखिया चंचल देवी ने बताया कि इस साल लगभग 201 घरों में जाकर छठ व्रत करने वाली माताओं को यह सामग्री प्रदान की गई। वितरण का क्षेत्र फिटर लाइन, स्तबल धौड़ा, गाड़ीखाना, कुमारधुबी बाजार सहित पूरे पंचायत क्षेत्र में फैलाया गया।
छठ पूजा पर सालों की परंपराः
मुखिया ने कहा कि यह परंपरा हर साल छठ पूजा के दौरान की जाती है। उन्होंने छठ मैया से प्रार्थना की कि वह सभी के मनोकामना पूर्ण करें और सभी दुखों को दूर करें। इस पहल से पंचायत क्षेत्र में उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला, और लोगों ने मुखिया और समाजसेवी के प्रयासों की सराहना की।
रिपोर्टः आज़ाद अंसारी
Highlights
















