मजदूरी के बदले पैसा मांगने पर बिजली का करंट लगाकर हत्या

हजारीबागः जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के सिरसी डामोडीह में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मृत्यु हो गई। मृत व्यक्ति का नाम मंटू तिर्की बताया जा रहा है और वह बेस पंचायत के हारम कुरलूंगा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक मंटू के परिजनों ने पैसा मांगने पर करंट लगाकर मारने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी मीना लिंडा ने बताया कि मंटू करीब एक महीने से डामोडीह निवासी मुबारक मिया के घर मजदूरी का काम कर रहा था। आज वह मजदूरी का पैसा मांगने के लिए मुबारक का घर गया हुआ था। पर वहां से खबर आ रही कि मंटू की बिजली की तार के चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई है।

मृतक का पोस्टमार्टम अभी तक नहीं हुआ

जबकि पत्नी ने मुबारक पर करंट लगाकर मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों के मुताबिक मंटू घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। वह अपने पीछे 2 छोटे-छोटे बच्चे छोड़ कर दुनिया से चल बसा। मृतक का शव कल से ही शेख भिखारी मेडिकल काॅलेज के पोस्टमार्टम हाउस में रखी हुई है परंतु अभी तक उसका पोस्टमार्टम नहीं किया गया है।

इस घटना की खबर कांग्रेस के नेता मुन्ना सिंह को लगी तो वह शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे तथा उन्हीं के पहल के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावे उन्होंने प्रशासन से न्यायिक जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है, तथा लेबर ऑफिस से एवं मंत्री सत्यानंद भोक्ता से बात कर मदद करने का आश्वासन दिया है।

 

 

Share with family and friends: