नेहरू मध्य विद्यालय से हुई राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत, 13 लाख बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक

गिरीडीहः राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्घाटन बुधवार को नेहरू मध्य विद्यालय में किया गया. उद्घाटन से पूर्व स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गान से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. स्वागत के बाद सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम टोप्पो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, प्रभारी डॉ अशोक कुमार और डीपीएम प्रतिमा कुमारी ने सामूहिक दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. संबोधन में डॉ मिश्रा ने एल्बेंडाजोल के फायदे बताए. उन्होंने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों की सेहत पर हानिकारिक प्रभाव पड़ता है. इसमें खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, बेचैनी, पेट में दर्द, उल्टी और दस्त तथा वजन में कमी हो जाती है.

13 लाख बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केदो में छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जा रही है. दवा खिलाने के बाद 1 घंटे तक बच्चों को शिक्षकों की निगरानी में रखा जा रहा है. नेहरू मध्य विद्यालय में सिविल सर्जन के अलावा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बच्चों को खुराक दी. सिविल सर्जन ने बताया कि 13, 34, 359 बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाने का लक्ष्य है. जो बच्चे कृमि मुक्ति दिवस के दिन दवाई खाने से छूट जाएंगे, उन्हें 29 सितंबर को मेकअप राउंड में दवा दी जाएगी.

रिपोर्टः नमन नवनीत

Share with family and friends: