NDA और राजद प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, समर्थन में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और सांसद सुधाकर सिंह रहे मौजूद
कैमूर : कैमूर जिले में राजद और बीजेपी प्रत्याशियों ने आज पर्चा भरा। भभुआ सीट से राजद प्रत्याशी बिरेंद्र सिंह कुशवाहा ने पर्चा दाखिल किया। उनके समर्थन में राजद सांसद सुधाकर सिंह भी मौजूद रहे। वहीं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह के समर्थन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद भैरवा पहुंचे।
भभुआ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भरत बिंद ने दाखिल किया नामांकन
भभुआ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भरत बिंद ने नामांकन दाखिल किया। इस अवसर नेताओं ने अपने विपक्षी दलों पर खुब हमला किया और अपने प्रत्याशियों के समर्थ में वोट की अपील की। बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंच से राजद नेता सुधाकर सिंह को ‘रामगढ़ का गब्बर’ बताते हुए कहा कि ऐसे नेताओं को सत्ता से दूर रखना जरूरी है।
BSP कोई पार्टी नहीं, बल्कि भ्रम फैलाने वाला संगठन बन गया है – सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) कोई पार्टी नहीं, बल्कि भ्रम फैलाने वाला संगठन बन गया है। उपमुख्यमंत्री ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जब रेल मंत्री थे तो जमीन के बदले नौकरी देते थे। जब मुख्यमंत्री बने तो चारा खा गए। अब अपने राजकुमार यानी तेजस्वी यादव को बिहार का राजा बनाना चाहते हैं, लेकिन अब बिहार में जंगलराज नहीं आने देंगे।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश और बिहार में चौतरफा विकास हुआ है – उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद भैरवा
वहीं राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद भैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और बिहार में चौतरफा विकास हुआ है। उन्होंने जनता से अपील की कि अशोक कुमार सिंह को जीता कर विधानसभा भेजें ताकि विकास की रफ्तार बनी रहे। प्रेमचंद भैरवा ने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार ने हर क्षेत्र में विकास किया है। अब जनता को इस विकास को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह को विधानसभा भेजना चाहिए।
यह भी पढ़े : RJD व VIP सहित कई पार्टियों के नेताओं ने BJP की ली सदस्यता…
ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
Highlights