रांची: नीट पेपर लीक मामले में रिम्स की एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा सुरभि को सीबीआई ने हिरासत में लिया है। वह गर्ल्स हॉस्टल नंबर तीन में रहती है।
सीबीआई की टीम ने गुरुवार को सुरभि को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं गई। इसके बाद टीम रिम्स पहुंची और उसे अपने साथ ले गई। रिम्स के एक डॉक्टर ने बताया कि पेपर लीक मामला सामने आने के बाद से सुरभि सहमी हुई थी। वह अपने सहपाठियों से भी ज्यादा बात नहीं करती थी। इससे पहले बुधवार को सीबीआई ने पटना एम्स के चार छात्रों को गिरफ्तार किया था।
इनमें तृतीय वर्ष के छात्र सीवान निवासी चंदन सिंह, पटना के रहने वाले कुमार शानू, धनबाद के राहुल आनंद और द्वितीय वर्ष के छात्र अररिया निवासी करम जैन शामिल हैं।
सीबीआई ने गिरफ्तार छात्रों के मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण जब्त किया है। चारों छात्रों के कमरे को सील कर दिया गया है। मामले में गिरफ्तार रॉकी ने ही सीबीआई को एम्स छात्रों के बारे में भी जानकारी दी थी। इन छात्रों से पूछताछ के बाद जांच एजेंसी रिम्स पहुंची थी।