धनबाद: एक ओर जहां देश भर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है जबकि दूसरा तबका ड्राइवरों का है जो आज से तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं। कोयलांचल धनबाद में भी ऑटो चालकों ने आज से देशव्यापी बन्दी में शामिल हो सवारी वाहनों की बन्दी शुरू कर दी है।
यात्रियों को हो रही है परेशानी
बंदी के वजह से धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिन्हें अपने गंतव्य पर जाना है वह ट्रेन के माध्यम से धनबाद तो पहुंच जा रहे हैं लेकिन वहां से जाने के लिए उन्हें वाहन नहीं मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, पत्नी और मां आमने-सामान
वहीं दूसरी ओर कुछ चालक ऐसे भी हैं जो मोटी रकम वसूल कर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं। नए साल के मौके पर घूमने निकले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है।