बोकारो में बढ़ रही वायरल बुखार के मरीजों की संख्या

वायरल बुखार

बोकारो – इन दिनों बोकारो जिले में वायरल बुखार के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है। सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों में से 50 प्रतिशत बुखार के मरीज शामिल है। हलांकि सदर अस्पताल में वायरल बुखार के मरीजों के लिए एक वार्ड ही तैयार किया गया है।

दूसरी ओर डेंगू के भी मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ने लगी है, लेकिन उससे निपटने के लिए निरोधक दवाओं का छिड़काव नहीं हो रहा है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि डेंगू के संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं, उनके लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं। जांच आदि की व्यवस्था की गई है।

वायरल बुखार :

उन्होंने बोकारोवासियों से एहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा है कि डॉक्टर के बिना परामर्श की दवाइयां नहीं ले। बुखार रहने पर एंटीबायोटिक दवाइयां अपने मन से नहीं ले। जांचोपरान्त दवाइयां लेनी चाहिए। साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए।

चुमन कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: