एक बार फिर जयंत सिन्हा हुए निराश,अटल सांस्कृतिक मंच के कार्यक्रम में भीड़ रही नदारद

हजारीबाग: गांधी मैदान में अटल सांस्कृतिक मंच के द्वारा भव्य रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा शामिल हुए । आपको बता दो जयंत सिन्हा अटल सांस्कृतिक मंच के मुख्य संरक्षक भी हैं ।

हालांकि आयोजक एवं सांसद जयंत सिन्हा ने जिस भीड़ की अपेक्षा इस रामलीला कार्यक्रम में की थी वह भीड़ यह कार्यक्रम देखने नहीं पहुंची और दर्शकों के लिए लगाएंगे कुर्सियां खाली दिखीं परंतु रामलीला करने आए कलाकारों ने शानदार रामलीला का मंचन किया और वहां जितने भी दर्शक मौजूद थे उन्हें एक शानदार रामलीला देखने को मिला ।

खुद सांसद जयंत सिन्हा अपने बेटे ऋषभ सिंह के साथ वहां देर रात तक मौजूद रहे और पूरे रामलीला कार्यक्रम का आनंद उठाया । कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात बात करते हुए  जयंत सिन्हा कहा कि वह उन सभी लोगों का धन्यवाद अदा करते हैं जिन्होंने आज इतना शानदार रामलीला कार्यक्रम हजारीबाग को इस ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया है।

यदुवंशी भाइयों का एक मांग आया है कि कृष्ण लीला का भी आयोजन होना चाहिए तो इसे भी जल्द पूरा करेंगे । साथ ही साथ उन्होंने हजारीबाग में राम मंदिर बनाने की बात भी बताते हुए कहा कि हजारीबाग की राम मंदिर के लिए आज से एक रथ पूरे हजारीबाग जिला के लिए रवाना हो रहा है जिसमें आपकी जो इच्छा बनती है वह आप राम मंदिर के लिए दान कर सकते हैं तथा वह खुद ₹500000 का चेक हजारीबाग की राम मंदिर के लिए देने की घोषणा करते हैं ।

हालांकि हजारीबाग में चर्चाओं का बाजार गर्म है और चर्चाएं यह भी हो रही है कि इस बार लोकसभा चुनाव में जयंत सिन्हा की दावेदारी खतरे में है और ऐसे में उनके द्वारा आयोजित रामलीला कार्यक्रम में कुर्सियां खाली रह जानी और उम्मीद के मुताबिक भीड़ का जयंत सिन्हा के कार्यक्रम में न पहुंचना कई सवाल खड़े कर रहा है ।

अब देखना ये होगा की पिछले कई कार्यक्रम से हजारीबाग में राम मंदिर की बनाने की बात को तथा अब चुनाव नजदीक आते ही राम मंदिर के लिए रथ रवाना करना वोट बैंक को कितना प्रभावित कर पता है।

Share with family and friends: