आशा कार्यकर्ताओं का सरकार को खुली चुनौती, मांगे नहीं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल

रोहतास : रोहतास जिले में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे अपने मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने सूर्यपुरा में अद्भुत प्रदर्शन किया। सूर्यपूरा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के गेट पर आशा कार्यकर्ताओं ने मिट्टी का चूल्हा पर भोजन पकाकर प्रदर्शन किए। अपने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में सूर्यपुरा पीएसी गेट पर पिछले 12 जुलाई से आशा कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल आज भी जारी है। आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी अस्पताल के गेट पर मिट्टी का चूल्हा पर भोजन पकाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आशा कार्यकर्ताओं का मांग है कि उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दे और उनका मानदेय 10 हजार करें साथ ही उन्हें पूरा ड्रेस के साथ ठंडा के मौसम में स्वेटर के साथ अन्य सामग्री मिले। आशा कार्यकर्ताओं ने अपने गीत के माध्यम से सरकार को घेरा और कहा कि सरकार हमारी बात को नहीं सुनती है तो आने वाले चुनाव में सरकार को ही हटाकर दूसरा सरकार चुनेंगे। सूर्यपुरा प्रखंड के आशा कार्यकर्ता के अध्यक्ष अनामिका कुमारी ने कहा कि सरकार अंधी और गूंगी व बहरी हो गई है हम लोग 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। लेकिन सरकार के कानों में जू तक सुनाई नहीं दिया। सरकार को चेतावनी है कि हमारी मांगे नहीं सुनी जाएगी तो स्वास्थ्य व्यवस्था बंद किया जाएगा।

आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री उनके मांग को मान ले नहीं तो आने वाले चुनाव में उनका बिरोध होगा। सरकार सिर्फ ठगने का काम कर रही है। कई सालों से लगातार सेवा देने के वावजूद कोरोना में जान जोखिम में डालकर सरकार का काम किया गया। दवाइयां डोर टू डोर वितरण किया गया लेकिन सरकार हमारी मांग आज तक नहीं सुन रही है। सिर्फ काम सरकार करना चाहती है। लेकिन काम के बदले दाम जब हम लोग मांग रहे हैं तो सरकार एक भी हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे में यह अनिश्चितकालीन हड़ताल आगे भी जारी रहेगा।

https://22scope.com/demonstration-of-asha-workers-at-gandhi-maidan-sitting-on-indefinite-dharna/

दयानन्द तिवारी कि रिपोर्ट

Share with family and friends: