जामताड़ा को छोड़ आगे निकला नवादा, पुलिस के हत्थे चढ़े 4 साइबर ठग

0

जामताड़ा को छोड़ आगे निकला नवादा, पुलिस के हत्थे चढ़े 4 साइबर ठग

नवादा : जामताड़ा को छोड़ आगे निकला नवादा, पुलिस के हत्थे चढ़े 4 साइबर ठग- साइबर

अपराध के मामले में झारखंड का जामताड़ा अक्सर सुर्खियां बटोरता रहा है.

मगर बिहार का नवादा जिला भी जामताड़ा से अब कम नहीं है.

क्योंकि इस जिले में भी साइबर अपराध के मामले में बेतहाशा इजाफा हुआ है.

यही कारण है कि अलग-अलग राज्यों की पुलिस इन अपराधियों को पकड़ने के लिए नवादा अक्सर पहुंचती रहती है.

मोबाइल सहित कई सामान बरामद

इसी कड़ी में जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के ग्राम बजरंग बीघा में पुलिस ने छापेमारी कर साइबर अपराध में लिप्त चार युवकों को अपने गिरफ्त में लिया है. पुलिस ने इस दौरान उनके पास से नौ मोबाइल सेट और ठगी करने वाले लोगों के नाम और मोबाइल नम्बर की लिस्ट बरामद किया है.

गुप्ता सूचना पर इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के बजरंग बिघा गांव में एक साथ बड़े पैमाने पर साइबर अपराधी जुटे हैं और लोगों से ठगी का काम कर रहे हैं. इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने गांव से उत्तर बधार से ग्रामीण रामस्वरूप राउत के पुत्र नवलेश राउत, नरेश प्रसाद के पुत्र मोहन कुमार, अरविंद प्रसाद के पुत्र सौरभ कारू कुमार को मौके से गिरफ्तार किया है. जबकि कई अपराधी वहां से भागने में सफल रहे. पुलिस गिरफ्तार किए गए ठगों से पूछताछ के आधार पर पूरे गिरोह का खुलासा करने में जुटी है.

रिपोर्ट : अनिल

विस्फोटकों से भरा ट्रक गायब होने की सूचना पर पुलिस की उड़ी नींद

होली की खुशियां मातम में बदली, बिहार के अलग-अलग जिलों में डूबने से चार बच्चों की मौ’त

0

होली की खुशियां मातम में बदली, बिहार के अलग-अलग जिलों में डूबने से चार बच्चों की मौत- बिहार में

इस बार होली की खुशियां मातम में बदल गयी है.

बिहार के अलग-अलग जिलों में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है.

घटना के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया.

वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा है. यह घटना बिहार के नवादा, बेगूसराय और भोजपुर में घटी है.

तालाब में डूबने से दो बालक की मौत

नवादा : रोह थाना के शेखपुरा गांव में दो बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई.

इसकी खबर जैसे ही गांव के लोगो को मिली पूरा गांव सन्नाटा में पसर गया.

परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि शेखपुरा गांव निवासी

किशोरी यादव का आठ वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार और सुरेंद्र यादव का पुत्र

सुमित कुमार की मौत तालाब में डूबने से हो गई.

दोनों बच्चा होली खेल रहा था खेलते-खलते गांव के तालाब में नहाने चला गया. इसी बीच नहाने के दौरान डूबने से दोनों की मौत हो गई. जहां पूरे गांव में होली चल रहा था तभी घटना की सूचना मिलते ही मातम में बदल गया. जानकारी के अनुसार पुलिस के पहुंचने से पहले ही मृत दोनों बालक की परिवारवालों ने दाह संस्कार कर दिया था. घटना की सूचना पुलिस को बहुत देर बाद दी गई थी.

मछली मारने के दौरान डूबा बच्चा

बेगूसराय : बेगूसराय में पानी से भरे गड्ढे में मछली मारने के दौरान डूबने से एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर चौफेर गांव के महेशी चौर की है. बताया जाता है कि सुरेश महतो का 13 वर्षीय पुत्र छठी क्लास का छात्र आयुष कुमार अपने चार-पांच दोस्तों के साथ शनिवार की शाम चौर में पानी भरे गड्ढे में मछली मार रहा था. मछली मारने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया.

हालांकि आसपास के लोगों ने तत्काल उसे निकालकर इलाज के लिए मंसुरचक पीएचसी लाया, जहां उसकी मौत हो गई. होली की शाम शनिवार को जहां गांव में होली का जश्न चल रहा था उसी दौरान इस दर्दनाक हादसे से खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डूबने से 16 वर्षीय युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

भोजपुर : भोजपुर में डूबने से एक 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक स्नान करने सोन में गया था लेकिन गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया. काफी खोजबीन के बाद शव को बरामद किया गया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि संदेश थाना क्षेत्र के बिछियाओं गांव के निवासी सत्येंद्र मेहता के 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक मेहता उर्फ सागर अपने दोस्तों के साथ शनिवार दोपहर स्नान करने सोन में गया था, लेकिन गहरे पानी में जाने की वजह से वह डूबने लगा. जिसके बाद वहां मौजूद उनके साथियों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन सभी प्रयास असफल साबित हुआ.

मछुआरे एवं एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से शव बरामद

घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर परिजन पहुंचे और और शव निकालने की जद्दोजहद में लग गए. लेकिन काफी प्रयासों के बाद शव को नहीं निकाला जा सका. जिसके बाद रविवार सुबह 11ः00 बजे स्थानीय मछुआरे एवं एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से शव बरामद किया. जिसके बाद स्थानीय थाना द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है.

रिपोर्ट : अनिल/सुमित/नेता गुप्ता

आपसी विवाद में गोली चलने से एक की मौत, एक घायल

0

आपसी विवाद में गोली चलने से एक की मौत, एक घायल

रोहतास : आपसी विवाद में गोली चलने से एक की मौत, एक घायल- रोहतास जिला के

सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में गोली चलने से एक की मौत हो गई.

वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया. मामला सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेर खुर्द गांव की है.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बताया जाता है कि सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेर खुर्द गांव में आपसी विवाद में कुछ लोगों द्वारा फायरिंग की गई. जहां राजदेव पासवान तथा संतोष पासवान को गोली लग गई. जिसमें राजदेव नामक युवक की मौत हो गई है. वहीं घायल संतोष को बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं सूर्यपुरा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. गोली मारने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है. आरोपी को हर हाल में गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

रिपोर्ट : दयानंद

पंडरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी के काट कर हत्या, एक ने मंगलम एन्क्लेव से कूद कर की आत्महत्या

0

अरगोड़ा चौक के पास मंगलम एन्क्लेव से कूद कर आत्महत्या

Ranchi– अरगोड़ा चौक के पास मंगलम एन्क्लेव में एक व्यक्ति ने अपार्टमेंट से कूद कर आत्महत्या कर ली,

मृतक की पहचान राकेश सिंह के रुप में हुई है, वह दवा दुकान चलाता था.

पुलिस शव को अपने कब्जे में मामले की जांच में जुटी हुई है.

हिन्द पीढ़ी में अपराधियों ने एक व्यक्ति को पैर में मारी गोली

हिन्द पीढ़ी  थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को पैर में गोली मारी है,

आनन फानन स्थानीय लोगों के द्वारा उसे इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पीड़ित व्यक्ति का नाम नसीम बताया जा रहा है.

पंडरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी के काट कर हत्या   

पंडरा ओपी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गयी,

पुलिस मामल घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है.

मृतक आईटीआई डेलाटोली का रहने वाला बताया जा रहा है.

गोंडा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

गोंडा थाना क्षेत्र का हाथवा बस्ती में एक व्यक्ति के द्वारा आत्महत्या करने की खबर आयी है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आत्महत्या की वजह की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

रिपोर्ट- मुर्शिद 

होली का जश्न पर भारी पड़ा जहरीली शराब का कहर, बांका में छह, मधेपुरा और साहेबगंज में चार-चार की मौत, कई की हालत गंभीर

0

होली का जश्न पर भारी पड़ा जहरीली शराब से मौत का कहर

Madhepura/ Bhagalpur/ Banka- होली जश्न के बीच जहरीली शराब पीन से बांका में छह  और मधेपुरा के मुरलीगंज और भागलपुर के साहेबगंज मे चार-चार की मौत की खबर है.

मधेपुरा में तीन मृतक दिग्धी गांव और एक मृतक मुरलीगंज बाजार का है.  जहरीली शराब से बीमार पड़े 22 लोगों का इलाज मुरलीगंज पीएचसी और कई  निजी अस्पतालों में करवाया जा रहा है. इसमें से कई की हालत अत्यंत गंभीर बतायी जा रही है.

परिजनों का इनकार, नहीं हुई जहरीली शराब से मौत 

हालांकि शराब प्रशासन के डर से परिजन जहरीली  शराब से मौत से इनकार कर रहें हैं. आनन फानन में परिजनों ने  शव को रात के अंधेरे में ही जला दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा है.  पूरा प्रशासनिक महकमा सक्रिय है. होली के जश्न के बीच जहरीली शराब से मौत  के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

भागलपुर में प्रशासन ने मृतकों का दाह संस्कार रोकवा कर शव को अपने कब्जे में लिया 

भागलपुर के विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज में  24 घण्टे में 4 लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रर्दशन किया.  विरोध प्रर्दशन को देखते हुए प्रशासन ने पूरे  इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है.

 एक  पीड़ित की आंख की रोशनी चली गयी

इस बीच एक पीड़ित की आंख की रोशनी जाने की बात सामने आई है. एसडीएम धनंजय कुमार ने इस मामले में कुछ भी बताने में अपनी असमर्थता जताया है. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम की  रिपोर्ट के आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी, अभी से इसे जहरीली शराब से मौत नहीं कहा जा सकता.

बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक के मौत की खबर

बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र अब तक जहरीली शराब से  आधा दर्जन से अधिक की मौत की खबर आयी है. मृतकों की पहचान 60 वर्षीय रघुनंदन पोद्दार,,राजा तिवारी, संजय शर्मा, 19 वर्षीय सुमित कुमार, 26 वर्षीय आशीष कुमार , विजय शाह , 22 वर्षीय राहुल  सिंह, राजू मंडल के रुप में हुई है.

ग्रामीणों का कहना है कि होली के दिन सभी ने शराब का सेवन किया था. शराब पीन के कुछ देर के बाद इनकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों के द्वारा चोरी चुपे इनका इलाज करवाया जा रहा था, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर इन सबों को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय, भागलपुर ले जाया गया था. इस बीच इनकी मौत की खबर आयी है. हालांकि प्रशासन अभी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है. घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है.

रिपोर्ट- शक्ति, राजीव रजंन 

हुड़दंगियों को शांत कराने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव, एसआई सहित 6 जवान घायल

0

हुड़दंगियों को शांत कराने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव, एसआई सहित 6 जवान घायल

कोडरमा : हुड़दंगियों को शांत कराने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव, एसआई सहित 6 जवान घायल- कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र के पिपराडीह पंचायत के बंगाय में पुलिस ने हुड़दंगियों को शांत कराने पहुंची. जहां पुलिस टीम पर हुड़दंगियों ने पथराव कर दिया, जिसमें तकरीबन आधा दर्जन पुलिस के जवान घायल हो गए. वहीं तीन पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.

इसके अलावा डोमचांच के काराखुट में डीजे वाहन को जब्त करने गई पुलिस टीम पर भी हमला हो गया. इस घटना में भी कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोट आई है. घटना में मुख्य रूप से डोमचांच थाना में पदस्थापित एक एसआई और एक जैप के जवान को गंभीर चोट आई है. फिलहाल इस मामले को लेकर काराखुट और बंगाय में पुलिस की टीम कैंप कर रही है. वहीं घायल पुलिसकर्मियों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. जो भी दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

रिपोर्ट: कुमार अमित

1932 खतियान लागू कराने के लिए लोगों ने बोकारो से धनबाद के लिए लगाई दौड़

0

1932 खतियान लागू कराने के लिए लोगों ने बोकारो से धनबाद के लिए लगाई दौड़

बोकारो : 1932 खतियान लागू कराने के लिए लोगों ने बोकारो से धनबाद के लिए लगाई दौड़- भाषा

आंदोलन के बाद अब 1932 खतियान का आंदोलन और तेज होने लगा है.

पूरे झारखंड में 1932 खतियान को लेकर झारखंड के लोग मांग कर रहे हैं.

और सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है.

हालांकि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने भी

अपनी चुनावी घोषणा पत्र में 1932 की खतियान लागू करने की बात कही थी.

मगर सरकार बने इन ढाई सालों में इस पर अभी तक अमल नहीं हो पाया है.

वहीं सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो ने भी अब जेएमएम से बगावत कर झारखंडियों की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए हैं. बोकारो में आज इस मांग को लेकर बोकारो से धनबाद तक दौड़ लगाई गई. जिसमें पूर्व विधायक भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत पर 1932 खतियान के अधिकार को लेकर रहेंगे.

21 बीते जाने के बाद भी झारखंडियों को नहीं मिली पहचान- अमित महतो

उन्होंने कहा कि झारखंड बने 21 साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक झरखंड के लोगों को उनकी पहचान नहीं मिल पाई है. वे लोग अपने हक और अधिकार से अभी भी वंचित है. उन्होंने कहा कि हमारी पहचान 1932 का खतियान है. जिसके हाथों में 1932 का खतियान है वही झारखंडी है. उनको ही यहां की चतुर्थवर्गीय नियुक्तियों में अधिकार मिलना चाहिए, लेकिन झारखंड के सरकार यहां के लोगों के साथ खेल खेल रही हैं.

रिपोर्ट : चुमन कुमार

बिरहोरों की नारकीय जिंदगी, बदलती रही सरकारें लेकिन नहीं बदली तो इनकी जिंदगी

0

ऐसी जिंदगी जीने को क्यों मजबूर हैं बिरहोर परिवार, सरकारी योजना के बावजूद नहीं बदली जिंदगी

गुमला : ऐसी जिंदगी जीने को क्यों मजबूर हैं बिरहोर परिवार, सरकारी योजना के बावजूद नहीं बदली जिंदगी- डुमरी प्रखंड

अंतर्गत करनी पंचायत के बिरहोर कालोनी में रहने वाले

आदिम जनजाति के 17 बिरहोर परिवार बेबसी की जिंदगी जी रहे हैं.

आज भी अभावों के बीच अपना गुजर बसर कर रहे हैं.

वर्तमान में इनके पास रहने के लिए जर्जर आवास है.

सालों भर डांड़ी का पानी पीते हैं. शिक्षा की कमी है. सरकार की ओर से राशन मिलता है. उसी से अपना जीवन गुजार रहे हैं. कालोनी में सबके लिए शौचालय बना हुआ है, बिजली जल रही है, परंतु रोजगार का कोई साधन नहीं है.

बिरहोरों की नारकीय जिंदगी -गांव के बाहर बनाया गया बिरहोर कालोनी

इस संबंध में प्रकाश बिरहोर, चिन्ता बिरहोरिन, सुमन बिरहोर, निशा बिरहोरिन ने बताया कि हमलोगों को सरकार द्वारा करीबन 15 वर्ष पूर्व प्रखंड के करमदोन गांव के बाहर एक बिरहोर कालोनी बनाकर बसाया गया था. जहां हमलोगों को रहने के लिए बिरसा आवास मिला था. पर आज 15 वर्ष बीत जाने के बाद सारे आवास अब जर्जर हो चुके हैं. हमलोगों के पास जीवन बसर करने के लिए जमीन जायदाद नहीं है और ना ही किसी प्रकार की स्वरोजगार के साधन हैं. गांव के बच्चे 5-6वीं तक पढ़ाई कर रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य कमाने चलें जाते हैं.

स्वरोजगार दे सरकार- बिरहोर परिवार

आगे गांव के सभी ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें लंबे अरसे के बाद एकबार फिर रहने के लिए बिरसा आवास मिला है. सरकार ने हमें तो आवास दिया, मगर दूसरी तरफ रोजगार की व्यवस्था नहीं है. सरकार हमारे स्वरोजगार के लिए बकरी, सुअर, मुर्गी, गाय पालन योजना का लाभ दें. ताकि हम सभी लोग स्वरोजगार कर अच्छे से जीवन जी सके. साथ ही हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके. हमलोग अभी जंगली कंद मूल और फल फूल खाकर रहते हैं. जिंदगी में रोजाना घर में नमक, तेल, साबुन सहित अन्य जरूरत की चीजों की आवश्यकता पड़ती है, जिसके लिए रोजगार चाहिए. रोजगार नहीं होने के कारण हमलोग आसपास के गांवों में जाकर वहां रेजा, कुली व मजदूरी करते हैं. काम नहीं होने के कारण दूसरे गांव या शहर चले जातें हैं.

रिपोर्ट : रणधीर निधि

दो बच्चों को जिंदगी देकर खुद अलविदा कह गया सौरभ, लोग याद कर रहें हैं उसकी कुर्बानी

अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

0

अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

धनबाद : अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम- धनबाद के

राजगंज थाना अन्तर्गत धवाचिता के समीप अज्ञात ट्रक की चपेट में

आने से एक युवक की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि युवक राजगंज की ओर जा रहा था.

उसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया.

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना सुबह करीब 10 बजे की है.

मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशितों ने घंटों किया सड़क जाम

वहीं घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने के मौके पर पहुंची राजगंज पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर आक्रोशि ग्रामीणों को शांत करवाया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. मौके पर कैमरे के सामने स्थानीय एवं पुलिस ने कुछ भी कहना मुनासिब नहीं समझा. वहीं युवक कहां का निवासी है यह अभी पता नहीं चल पाई है. राजगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि सर्विस लाइन रोड की तरफ से तेज रफ्तार से गाड़ी का आवागमन हमेशा बना रहता है. जिसके कारण दुर्घटना हमेशा होती रहती है.

रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल

Ukraine Russia War : युद्ध में घायल बच्चों से पोप फ्रांसिस ने अस्पताल में जाकर की मुलाकात

0

Ukraine Russia War : युद्ध में घायल बच्चों से पोप फ्रांसिस ने अस्पताल में जाकर की मुलाकात- पोप फ्रांसिस ने

वेटिकन के बाल चिकित्सालय जाकर कुछ यूक्रेनी बच्चों से मुलाकात की,

जो रूस के हमले के बाद बच निकले थे और उनका यहां इलाज चल रहा है.

वेटिकन ने बताया कि बाम्बिनो गेसु अस्पताल में

इस समय 19 यूक्रेनी शरणार्थियों का इलाज चल रहा है

और गत हफ्तों में करीब 50 लोगों का इलाज किया गया है.

वेटिकन लौटने से पहले मरीजों से मिले

वेटिकन ने बताया कि युद्ध से पहले कुछ बच्चे कैंसर,

तंत्रिका तंत्र और अन्य समस्याओं से जूझ रहे थे

और लड़ाई के शुरुआती दिनों में यहां आए थे, जबकि बाकी को लड़ाई में चोटिल होने के बाद इलाज के लिए लाया गया है. वेटिकन ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद पोप फ्रांसिस कुछ दुरी तय करके पहाड़ी पर स्थित अस्पताल गए और वेटिकन लौटने से पहले मरीजों से उनके कमरे में जाकर मिले.

रूस-यूक्रेन युद्ध का 25वां दिन

गौरतलब है कि यूक्रेन में पिछले महीने 24 फरवरी को रूस ने हमला कर दिया था. आज रूस-यूक्रेन युद्ध का 25वां दिन है. यूक्रेन के कई शहरों में लगातार लड़ाई जारी है. रूस ने यूक्रेन के शहर मारियुपोल को चारों तरफ से घेर रखा है और वहां लगातार लड़ाई जारी है.

भूख से मर रहे हैं लोग

यूक्रेन की समाचार एजेंसी द कीव इंडिपेंडेंट ने दावा किया है कि दोनेत्सक सैन्य-नागरिक प्रशासन के प्रमुख पावलो किरिलेंको ने कहा कि हजारों मारियुपोल निवासी जो रूसी हमलों से बचने में कामयाब रहे कब्जे वाले मानहुशी और मेलेकिन में भूख से मर रहे हैं. रूसी सेनाओं ने उनको भोजन, पानी और सुरक्षित मार्ग प्रदान करने से इनकार कर दिया है.

अमेरिका और फ्रांस से मदद की गुहार

आपको बता दें कि इस समय यूक्रेन के बंदरगाहों के शहर मारियुपोल में रूसी हमले से उत्पन्न तबाही का मंजर बयां करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने अमेरिका और फ्रांस से मदद की गुहार लगायी है और यूक्रेन को अपनी आधुनिक वायु रक्षा प्रणाली उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.

मुख्यमंत्री हेमंत के यूक्रेन वाले बयान पर बाबूलाल मरांडी का पलटवार

अजय मारु ने यूक्रेन से लौटे छात्रों को वापस लाने पर सरकार से क्या कहा!