पटना : बड़ी खबर पटना से है जहां पुलिस ने चर्चित आभूषण कारोबारी अवधेश अग्रवाल हत्याकांड मामले में दो शूटर को गिरफ्तार किया है। यूपी के मथुरा के दो शूटर अवधेश पंडित और राजन त्यागी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब यह ट्रेन से फरार हो रहे थे। मामले में ब्रजकिशोर गोपाल और निखिल गुप्ता नामक दो अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की गई है। इस मामले में अब तक पांच अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं।
पटना की सेंट्रल एसपी स्वीटी शेहरावत ने बताया कि अवधेश अग्रवाल की हत्या के लिए 20 लाख रुपए की सुपारी देने की बात सामने आई है। जिसमें 10 लाख शूटर को दिया गया था। पिछले 27 अक्टूबर को पीरबोहर थाना क्षेत्र के बाकरगंज में अवधेश अग्रवाल की हत्या उसके घर में घुसकर दो शूटर्स ने कर दी थी।
सिटी एसपी ने बताया कि यूपी के मथुरा से कार से पटना शूटर को लाया गया था। मथुरा से ही शूटर ने हथियार लेकर आया था और पटना में तीन दिनों तक इलाके में रेकी किया गया। उसके बाद घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने हथियार को फेंक दिया और उसके बाद ठिकाना बदल रहे थे। अपराधी कभी पंजाब तो कभी मध्य प्रदेश में पुलिस के डर से ठिकाना बदल रहे थे। टेक्निकल टीम की सहयोग से ट्रेन में पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों शूटर को गिरफ्तार कर लिया। जब शूटर से पूछताछ की गई तो सारे राज सामने आए।
यह भी पढ़े : आभूषण कर्मचारी लूटकांड : पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी अरेस्ट, एक लाख बरामद
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट