हजारीबागः जिले के हृदय स्थली कहे जाने वाले झील परिसर में नगर निगम के द्वारा लाइब्रेरी और ओपन एयर एमपी थिएटर का निर्माण कराया जा रहा है. जिसे कारीगर अब अंतिम रूप दे रहे हैं और जल्द ही इसे जनता के नाम सुपुर्द कर दिया जाएगा. लाखों की लागत से बन रहे इस ओपन एयर एमपी थिएटर में झारखंड की कला संस्कृति के साथ-साथ बैठने के लिए सीढ़ियों का निर्माण किया जा रहा है.
इसके अलावा एक डिस्प्ले स्क्रीन के साथ स्टेज, सेल्फी प्वाइंट और एक लाइब्रेरी का भी निर्माण किया गया है. इसके साथ आप इस ओपन एमपी थिएटर से हजारीबाग की झील की सुंदरता का भी आनंद ले सकते हैं. साथ ही आनेवाले समय में एक कैफे खोलने का भी प्लान है ताकि लोग शाम के समय स्नेक्स का भी आनंद ले सकें.
वहां मूर्ति बना रहे कलाकार ने बताया कि इस ओपन एमपी थिएटर में झारखंड की कला संस्कृति को दिखाने की कोशिश की गई है. जब लोग यहां आएंगे तो इन्हे संस्कृति के साथ-साथ एक अच्छा वातावरण भी मिलेगा. जिसमें वह अपने आप को रिलैक्स महसूस करेंगे.
वहीं नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जिला परिषद का फंड से निर्माण किया जा रहा है. जिसमें लोग एक शांत वातावरण के साथ लाइब्रेरी और ओपन एयर एमपी थिएटर का आनंद उठा सकेंगे. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि यह आपकी संपत्ति है. इसका नुकसान न पहुंचाते हुए सही से उपयोग करे. जल्द ही इसे उपायुक्त के निर्देश के बाद जनता को सुपुर्द कर दिया जाएगा. जहां लोग इसका आनंद उठाएंगे और हृदय स्थली झील की शोभा और बढ़ जाएगी.
रिपोर्टः शशांक शेखर